OTT Free Subscription Plans: अगर आप भी हर महीने अलग-अलग OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन लेते-लेते थक गए हैं, तो अब आपके लिए खुशखबरी है. अब न तो बार-बार Amazon Prime, Disney+ Hotstar या Netflix के लिए अलग से पैसे देने की जरूरत है और न ही ऐप्स के रिन्यूअल की टेंशन. Airtel, Jio और Vi जैसी टेलीकॉम कंपनियां अब अपने कुछ खास मोबाइल और ब्रॉडबैंड प्लान्स में इन पॉपुलर OTT ऐप्स की फ्री मेंबरशिप दे रही हैं. Airtel के पोस्टपेड और फाइबर प्लान्स में आपको एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिल रहा है.
पोस्टपेड यूजर्स के लिए ₹599, ₹999, ₹1199 और ₹1499 के प्लान्स में 6 महीने का Amazon Prime और 1 साल का Disney+ Hotstar फ्री में मिल रहा है.
ये भी पढें: Amazon Prime Day Sale 2025: Apple, Samsung और अन्य गैजेट्स पर पाएं बेहतरीन डील्स
15 से ज्यादा OTT ऐप्स का कंटेंट फ्री!
इसके अलावा, Airtel Xstream Play का भी एक्सेस मिलेगा, जहां 15 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का कंटेंट देखा जा सकता है. Xstream Fiber** ब्रॉडबैंड यूज़र्स को भी इन ऐप्स की फ्री मेंबरशिप दी जा रही है, जो काफी फायदेमंद डील है.
Jio यूजर्स के लिए एंटरटेनमेंट का बंडल
जियो हमेशा अपने ऑफर्स के लिए जाना जाता है, और इस बार भी वह पीछे नहीं है. JioFiber के ₹999 या उससे ज्यादा वाले प्लान्स में Netflix (बेसिक), Amazon Prime, Disney+ Hotstar, Sony LIV, Zee5, Voot Select समेत 15+ ऐप्स की फ्री मेंबरशिप मिल रही है. Jio मोबाइल प्लान्स में भी कुछ पोस्टपेड प्लस पैक ऐसे हैं, जिनमें Netflix और Prime दोनों शामिल हैं.
इसके अलावा, सभी यूजर्स को JioCinema का एक्सेस मिलता है, जहां अब प्रीमियम वेब सीरीज और फिल्में भी फ्री में देखी जा सकती हैं.
Vi भी है पूरी तैयारी में
Vi यानी Vodafone Idea भी अपने यूज़र्स को मनोरंजन का पूरा मजा दे रहा है. Vi Max पोस्टपेड प्लान ₹501 और ₹701 में 1 साल का Hotstar सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है. वहीं REDX प्लान (₹1101) में Amazon Prime, Disney+ Hotstar और Sony LIV की मेंबरशिप के साथ "बिंज ऑल नाइट" ऑफर भी है, जिसमें रात 12 से सुबह 6 बजे तक बिना डेटा कटे, फ्री में इंटरनेट चला सकते हैं.
अब आपको हर महीने अलग-अलग ऐप्स पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. बस अपने डेटा या ब्रॉडबैंड के लिए सही प्लान चुनें और एक ही रिचार्ज में फिल्में, वेब सीरीज़ और लाइव स्पोर्ट्स का आनंद लें. एक ही पैक, भरपूर मनोरंजन!













QuickLY