India National Cricket Team vs England National Cricket Team Match Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई (गुरुवार) से लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord’s Cricket Ground) में खेला गया. लॉर्ड्स टेस्ट 2025 का पांचवां और अंतिम दिन बेहद नाटकीय अंदाज़ में समाप्त हुआ, जहां इंग्लैंड ने भारत को 22 रनों से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली. 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 170 रनों पर सिमट गई. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया को भारी नुकसान, इंग्लैंड ने लगाई लंबी छलांग, ऑस्ट्रेलिया टॉप पर कायम, यहां देखें बाकि टीमों का हाल
लॉर्ड्स टेस्ट की हार भारत के लिए केवल सीरीज में पिछड़ने का संकेत नहीं रही, बल्कि यह टेस्ट इतिहास में एक विशेष रिकॉर्ड भी अपने नाम कर गई. इंग्लैंड के खिलाफ 22 रनों से मिली हार, इंग्लैंड की सरज़मीं पर भारत की सबसे कम अंतर से हार बन गई है. वहीं, टेस्ट क्रिकेट के कुल इतिहास में यह भारत की चौथी सबसे करीबी हार है.
भारत की टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम अंतर से हार:
Narrowest defeats for India in Tests (by runs)
12 runs vs PAK, Chennai 1999
16 runs vs AUS, Brisbane 1977
16 runs vs PAK, Bengaluru 1987
22 runs vs ENG, Lord's 2025*
25 runs vs NZ, Wankhede 2024#ENGvIND
— Cricbuzz (@cricbuzz) July 14, 2025
12 रन - बनाम पाकिस्तान, चेन्नई (1999)
16 रन - बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिसबेन (1977)
16 रन - बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु (1987)
22 रन - बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स (2025)
25 रन - बनाम न्यूज़ीलैंड, वानखेड़े (2024)
लॉर्ड्स में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने भी बराबरी करते हुए 387 रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रन पर सिमट गई और भारत को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य मिला. हालांकि, इंग्लैंड के गेंदबाजों ने दबाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 170 रनों पर ढेर कर दिया. रविंद्र जडेजा की 61 रनों की संघर्षपूर्ण पारी के बावजूद भारत जीत की दहलीज पर पहुंचकर भी कामयाबी से चूक गया. कप्तान बेन स्टोक्स को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन (2/63, 44 रन, 3/48, 33 रन) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.













QuickLY