ICC WTC 2025–27 Points Table: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर कायम, टीम इंडिया को भारी नुकसान, इंग्लैंड ने लगाई लंबी छलांग, यहां देखें बाकि टीमों का हाल
ICC World Test Championship (Photo credit: ICC)

ICC World Test Championship 2025–27 Updated Points Table: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 (ICC WTC 2025-27) का शानदार मुकाबला शुरू हो गया है. सबिना पार्क, किंग्स्टन में खेले गए तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को टेस्ट इतिहास के दूसरे सबसे कम स्कोर (27 रन) पर ढेर करते हुए 176 रनों से शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मेज़बानों के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप पूरा किया और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के नए चक्र में शीर्ष स्थान पर मजबूती से बनी हुई है. WTC 2023-25 के फाइनलिस्ट ऑस्ट्रेलिया ने इस चक्र में अब तक सभी तीनों मुकाबले जीते हैं, जिसके चलते उनके 36 अंक और 100 प्रतिशत पॉइंट्स प्रतिशत (PCT) हैं. वहीं, इंग्लैंड की टीम 24 अंकों और 66.67 PCT के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है. ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी से मचेगा कोहराम, जानिए शेड्यूल, फॉर्मेट, टीमें और LA28 गेम्स से जुड़ी हर ज़रूरी डिटेल्स

इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया, जहां मेजबान इंग्लैंड ने भारत को 22 रनों से रोमांचक अंदाज़ में हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली. यह मुकाबला टेस्ट क्रिकेट के लिहाज़ से बेहद रोमांचक रहा, जिसमें दोनों टीमों ने बारी-बारी से मैच पर पकड़ बनाई, लेकिन अंत में बाज़ी इंग्लैंड के हाथ लगी. इस मुकाबले की शुरुआत इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए की और पहली पारी में 387 रन बनाए. जो रूट ने 199 गेंदों पर शानदार 104 रन बनाए, वहीं ब्रायडन कार्स ने तेज़तर्रार 56 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लेकर इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ी. जवाब में भारत ने भी पहली पारी में 387 रन ही बनाए, जिसमें केएल राहुल ने 177 गेंदों पर बेहतरीन 100 रन बनाए और रिषभ पंत ने 74 रनों की अहम पारी खेली. इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने 3 विकेट हासिल किए. रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 22 रन से हराया, सीरीज़ में बनाई 2-1 की बढ़त, यहां देखें मैच का फुल स्कोरकार्ड

अब तक के इतिहास में भारत और ऑस्ट्रेलिया दो-दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे हैं. हालांकि, भारतीय टीम दोनों ही बार खिताब जीतने में नाकाम रही है. वहीं, पहला संस्करण न्यूजीलैंड ने जीता था और तीसरा दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा. आने वाले मुकाबलों में भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमें अपनी स्थिति और मज़बूत करने की कोशिश करेंगी, जबकि पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के लिए यह सफर अभी शुरू होना बाकी है. वहीं वेस्टइंडीज को वापसी के लिए अपने खेल में काफी सुधार करना होगा.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की अंक तालिका(ICC WTC 2025–27 Points Table)

स्थान टीम मैच जीते हारे ड्रा बिना परिणाम अंक प्रतिशत (PCT)
1 ऑस्ट्रेलिया 3 3 0 0 0 36 100.000
2 इंग्लैंड 3 2 1 0 0 24 66.670
3 श्रीलंका 2 1 0 1 0 16 66.670
4 भारत 3 1 2 0 0 12 33.330
5 बांग्लादेश 2 0 1 1 0 4 16.670
6 वेस्टइंडीज़ 3 0 3 0 0 0 0.000

आईसीसी द्वारा आयोजित यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, टेस्ट क्रिकेट को प्रतिस्पर्धात्मक और रोमांचक बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई थी. इसकी शुरुआत 2019 में हुई थी और तब से हर दो साल में इसका आयोजन होता है. 2025-27 का यह चौथा संस्करण है, जिसमें नौ टीमें जैसे भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश भाग ले रही हैं. प्रत्येक टेस्ट सीरीज़ का उद्देश्य न केवल द्विपक्षीय मुकाबले जीतना होता है, बल्कि WTC फाइनल में जगह बनाना भी होता है. इस चक्र में दक्षिण अफ्रीका डिफेंडिंग चैंपियन है, जिसने पिछले संस्करण के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर हराकर खिताब अपने नाम किया था.