उत्तर प्रदेश के मैनपुरी स्थित भोगांव नगर पंचायत में भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव के कारण छात्रों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. प्रेम चिरैया इलाके का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है, जिसमें पांच से छह साल की एक बच्ची नौ इंच चौड़ी नाली की दीवार के सहारे चलकर स्कूल से घर आ रही थी. वीडियो में लड़की का संतुलन बिगड़ जाता है और वह कीचड़ में गिर गई, जिससे उसे मामूली चोटें आईं. गनीमत रही कि वह नाले में नहीं गिरी, जिससे उसे और गंभीर चोटें लग सकती थीं. बताया जा रहा है कि यह घटना शनिवार को उस समय हुई जब लड़की स्कूल से घर लौट रही थी. वीडियो में अन्य बच्चे भी जलभराव वाले रास्ते से गुजरते दिख रहे हैं. नगर पंचायत की लापरवाही के कारण सड़कों पर पानी जमा हो गया है और कीचड़ जमा हो गया है, जिससे निवासियों को परेशानी हो रही है. यह भी पढ़ें: Heavy Rain in Chhatarpur: छतरपुर में बाढ़ जैसे हालात! कई इलाके पानी में डूबे, नदी में फंसे लोगों को किया गया रेस्क्यू;VIDEO
खबरों के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से इस समस्या के समाधान की मांग की है. जलभराव की समस्या के समाधान के लिए कोई कदम न उठाए जाने से नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिकारियों की कार्यकुशलता पर सवाल उठ रहे हैं.
सीवर की दीवार पर चल रही बच्ची गंदे पानी में गिरी
यूपी के मैनपुरी की तस्वीर..स्कूल जाती हुई एक बच्ची कीचड़ में जा गिरी..गनीमत रही कि उसे चोट नहीं पहुंची..
लखनऊ से मैनपुरी की दूरी तकरीबन 250 किलोमीटर है pic.twitter.com/pZlFQ9WA7h
— Gaurav Srivastava (@gauravnewsman) July 14, 2025
संपर्क करने पर, भोगांव की उपजिला अधिकारी (एसडीओ) संध्या शर्मा ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसा कोई वीडियो मौजूद है और जलभराव बना हुआ है, तो मामले की जाँच की जाएगी और तुरंत समाधान किया जाएगा.













QuickLY