नई दिल्ली. न्यूयॉर्क में SAARC मीटिंग के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने भाषण में आतंकवाद के खात्मे को प्रमुख मुद्दा बताते हुए उसके खिलाफ एक साथ काम करने की बात पर जोर दिया. लेकिन इस बैठक में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल साफ नजर आया. वहीं इस दौरान सुषमा स्वराज और पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कुरैशी
बीच कोई बातचीत नहीं हुई. समिट के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जिस तरह से अपने भाषण के बाद कार्यक्रम से चली गई. जिसके बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री महमूद कुरैशी भड़क गए.
बता दें कि सुषमा स्वराज के भाषण के बाद ही पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कुरैशी का नंबर था. लेकिन जैसे ही सुषमा स्वराज ने अपना भाषण समाप्त किया तो वो वहां से उठकर चली गई. कुरैशी ने कड़ा ऐतराज जताया है. वैसे जब कुरैशी अपना भाषण दे रहे थे तब विदेश सचिव विजय गोखले वहां मौजूद थे. महमूद कुरैशी ने अपने भाषण में कहा कि भारत क्षेत्रीय सहयोग की बात करता है लेकिन ये कैसे संभव है जब हर कोई बैठकर एक दूसरे की बात सुन रहा हो और आप उसे ब्लॉक कर रहे हों.
यह भी पढ़ें:- सुप्रीम कोर्ट में आज फैसलों का बड़ा दिन, सबरीमाला मंदिर-भीमा कोरेगांव मामलों पर आ सकता है निर्णय
New York: External Affairs Minister Sushma Swaraj and Foreign Minister of Afghanistan Salahuddin Rabbani had left from the SAARC Council of Foreign Ministers meeting right after delivering their respective statements. (pics - earlier visuals of the meeting) pic.twitter.com/pghizamoR9
— ANI (@ANI) September 27, 2018
पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कुरैशी ने कहा, "हम दोनों के बीच कोई मुलाकात नहीं हुई. सुषमा स्वराज के चले जाने पर कहा कि 'वह (सुषमा स्वराज) बीच में ही चली गईं, शायद वह ठीक महसूस नहीं कर रही थीं. मैंने उनका स्टेटमेंट सुना. उन्होंने क्षेत्रीय सहयोग की बात की. क्षेत्रीय सहयोग कैसे संभव है, लेकिन जब हर कोई बैठकर बात करने को तैयार है और आप यह नहीं चाहते."
There were no talks between us. She (EAM) left mid way, maybe she wasn't feeling well. I listened to her statement. She talked of regional cooperation. How is regional cooperation possible, when everybody is ready to sit & talk & you're blocking that?: Pakistan Foreign Minister pic.twitter.com/8zruimZp2q
— ANI (@ANI) September 27, 2018
बता दें कि पाकिस्तान और भारत के बीच आई खटास में कोई कमी नहीं आई है. एक तरफ जहां पाक आतंकवाद के मुद्दे पर कन्नी काट रहा है वहीं भारत किसी भी हाल में आतंक को खात्मे को लेकर अपनी मांग पर अडिग है.