SAARC मीटिंग के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की इस रणनीति से तिलमिला उठा पाकिस्तान
सुषमा स्वराज और शाह महमूद कुरैशी (Photo Credit-PTI/Wikipedia)

नई दिल्ली. न्यूयॉर्क में SAARC मीटिंग के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने भाषण में आतंकवाद के खात्मे को प्रमुख मुद्दा बताते हुए उसके खिलाफ एक साथ काम करने की बात पर जोर दिया. लेकिन इस बैठक में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल साफ नजर आया. वहीं इस दौरान सुषमा स्‍वराज और पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री महमूद कुरैशी

बीच कोई बातचीत नहीं हुई. समिट के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जिस तरह से अपने भाषण के बाद कार्यक्रम से चली गई. जिसके बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री महमूद कुरैशी भड़क गए.

बता दें कि सुषमा स्वराज के भाषण के बाद ही पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कुरैशी का नंबर था. लेकिन जैसे ही सुषमा स्वराज ने अपना भाषण समाप्त किया तो वो वहां से उठकर चली गई. कुरैशी ने कड़ा ऐतराज जताया है. वैसे जब कुरैशी अपना भाषण दे रहे थे तब विदेश सचिव विजय गोखले वहां मौजूद थे. महमूद कुरैशी ने अपने भाषण में कहा कि भारत क्षेत्रीय सहयोग की बात करता है लेकिन ये कैसे संभव है जब हर कोई बैठकर एक दूसरे की बात सुन रहा हो और आप उसे ब्लॉक कर रहे हों.

यह भी पढ़ें:- सुप्रीम कोर्ट में आज फैसलों का बड़ा दिन, सबरीमाला मंदिर-भीमा कोरेगांव मामलों पर आ सकता है निर्णय

पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कुरैशी ने कहा, "हम दोनों के बीच कोई मुलाकात नहीं हुई. सुषमा स्वराज के चले जाने पर कहा कि 'वह (सुषमा स्वराज) बीच में ही चली गईं, शायद वह ठीक महसूस नहीं कर रही थीं. मैंने उनका स्टेटमेंट सुना. उन्होंने क्षेत्रीय सहयोग की बात की. क्षेत्रीय सहयोग कैसे संभव है, लेकिन जब हर कोई बैठकर बात करने को तैयार है और आप यह नहीं चाहते."

बता दें कि पाकिस्तान और भारत के बीच आई खटास में कोई कमी नहीं आई है. एक तरफ जहां पाक आतंकवाद के मुद्दे पर कन्नी काट रहा है वहीं भारत किसी भी हाल में आतंक को खात्मे को लेकर अपनी मांग पर अडिग है.