Bulandshahr: श्मशानघाट में महिला के साथ अर्धनग्न हालत में पकड़ा गया BJP नेता, बुलंदशहर का वीडियो आया सामने;VIDEO
Credit-(X,@KarmakshetraTV)

बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश: पिछले दिनों मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता मनोहरलाल धाकड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था. जहांपर वे एक महिला के साथ हाईवे पर आपत्तिजनक स्थिति में पाएं गए थे. अब बुलंदशहर से एक बीजेपी नेता को लोगों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा. बताया जा रहा है की ये बीजेपी के नेता है.दिनदहाड़े ये शम्शान घाट में एक महिला के साथ कार के भीतर रासलीला कर रहे थे. ग्रामीणों ने जब इन्हें पकड़ा तो ये अर्धनग्न हालत में थे. इस दौरान महिला और ये नेता दोनों मुंह छिपाते हुए दिखाई दिए. ये शख्स ग्रामीणों से कहता है की ,' भैय्या मैं आपके पैर पड़ता हूं, वीडियो मत बनाइए.

इस घटना का वीडियो सब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर@KarmakshetraTV नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:BJP Leader Manohar Lal Dhakad Arrested: हाईवे पर सेक्स करने वाले नेताजी गिरफ्तार, NHAI ने भी 3 कर्मचारियों को हटाया; कांग्रेस ने एक्सप्रेसवे को शुद्ध करने के लिए छिड़का गंगाजल

बीजेपी नेता कार में महिला के साथ पकड़ाया

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक़ बीजेपी के एक नेता राहुल वाल्मीकि को एक विवाहित महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में स्मशान भूमि में पकड़ा गया. यह पूरी घटना ग्रामीणों ने कैमरे में कैद कर ली और वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.जानकारी के मुताबिक, राहुल वाल्मीकि अपनी कार को स्मशान भूमि के झाड़ियों के बीच खड़ी करके वहां एक विवाहित महिला के साथ मौजूद थे. संदेह होने पर कुछ ग्रामीणों ने झाड़ियों की ओर जाकर देखा तो नेता अर्धनग्न अवस्था में पाए गए. ग्रामीणों ने तुरंत कार के पास जाकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया.

'भैय्या पैर पड़ता हूं वीडियो मत बनाओ'

जैसे ही ग्रामीणों ने कार की खिड़की खोली, राहुल वाल्मीकि घबरा गए और तुरंत माफी मांगने लगे.उन्होंने ग्रामीणों से हाथ जोड़कर कहा, भैय्या पैर पड़ता हूं, वीडियो मत बनाओ. वहीं, उनके साथ मौजूद महिला ने अपना चेहरा ओढ़नी से छिपा लिया.घटना के बाद पूरे गांव में नाराजगी का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे जनप्रतिनिधि समाज को शर्मसार कर रहे हैं.वीडियो वायरल होने के बाद लोग भाजपा संगठन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.बताया जा रहा है कि राहुल वाल्मीकि भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलास्तरीय पदाधिकारी थे.बावजूद इसके, पार्टी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान या अनुशासनात्मक कार्रवाई सामने नहीं आई है.