ट्रंप की पुतिन को धमकी; अगले 50 दिनों में यूक्रेन पर हमले नहीं रोके तो लगाएंगे 100% टैक्स
Donald Trump | X

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रूस को सख्त चेतावनी दी है कि अगर व्लादिमीर पुतिन अगले 50 दिनों में यूक्रेन पर हमला रोकने पर सहमत नहीं हुए, तो अमेरिका रूस पर बेहद गंभीर "सेकंडरी टैरिफ" यानी भारी आयात शुल्क लगाएगा. ट्रंप ने कहा, “अगर 50 दिनों में कोई समझौता नहीं हुआ, तो रूस से आने वाले सामानों पर 100% टैक्स लगेगा. यही तरीका है.” ट्रंप ने कहा कि वे पुतिन से बेहद निराश हैं. “मैं सोचता था कि पुतिन जो कहते हैं, उस पर कायम रहते हैं. लेकिन वे दिन में बातचीत करते हैं और रात में बम गिराते हैं. मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं,” उन्होंने कहा.

यूक्रेन को अमेरिका की खुली सैन्य मदद

ट्रंप ने यह भी घोषणा की कि अमेरिका यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल सिस्टम भेजेगा, ताकि रूस के हमलों का मुकाबला किया जा सके. उन्होंने बताया कि नाटो के तहत कुछ अन्य देश भी अपने मिसाइल सिस्टम को अमेरिका के साथ साझा करेंगे.

नाटो महासचिव ने दिया समर्थन

व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ बातचीत के दौरान नाटो महासचिव मार्क रूटे ने भी कहा कि यदि वह पुतिन की जगह होते, तो यह चेतावनी गंभीरता से लेते और यूक्रेन के साथ बातचीत के बारे में फिर सोचते.

पिछले प्रयासों में नहीं बनी बात

ट्रंप ने बताया कि पहले भी कई बार युद्ध रोकने के समझौते की कोशिशें हुईं, लेकिन हर बार रूस ने बमबारी करके उन्हें तोड़ दिया. “हमने चार बार लगभग समझौता किया, लेकिन हर बार रात में बमबारी शुरू हो जाती और बात वहीं खत्म हो जाती.”

ट्रंप का चुनावी वादा

गौरतलब है कि ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध को जल्द खत्म करने का वादा किया था. अब राष्ट्रपति बनने के बाद वे इसे लेकर आक्रामक रुख अपना रहे हैं.