गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को जन्मदिन पर पीएम मोदी और कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली/गांधीनगर, 15 जुलाई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को जन्मदिन की बधाई दी है. गुजरात के सीएम 15 जुलाई को अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं. पीएम मोदी ने शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, "गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. वे हमेशा से लोगों की सेवा और गुजरात की प्रगति के लिए तत्पर रहे हैं. ईश्वर उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करे."

जानकारी के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के बीच फोन पर भी बातचीत हुई है. भूपेंद्र पटेल ने अपने 64वें जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और उनका आशीर्वाद लिया. प्रधानमंत्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री को विकास और प्रगति के पथ पर अग्रसर रहने की शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, "गुजरात के मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र पटेल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. पीएम मोदी ने गुजरात में विकास व जनकल्याण के जो कीर्तिमान बनाए थे, आप उसे निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं. सोमनाथ दादा से आपके सुखद, स्वस्थ व उत्तम जीवन की कामना करता हूं." यह भी पढ़ें : Youth Attacked By 4 Men: हरियाणा के फरीदाबाद में 4 लोगों ने घर में घुसकर युवक पर किया हमला, सीसीटीवी फुटेज वायरल

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सीएम को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, "मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके नेतृत्व में राज्य की प्रगति और गरीबों व वंचितों के सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे कार्य अत्यंत सराहनीय हैं. ईश्वर से आपके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं." भाजपा शासित राज्यों के अन्य मुख्यमंत्रियों ने भी भूपेंद्र पटेल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने एक पोस्ट में लिखा, "गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. वे गुजरात के सभी विकास कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं और राज्य के परिदृश्य को बदल रहे हैं. मां कामाख्या और श्रीमंत शंकरदेव से उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं." महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं."