फरीदाबाद, 15 जुलाई: हरियाणा के फरीदाबाद के बल्लभगढ़ सेक्टर-9 से घर में घुसकर मारपीट का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां हॉर्न बजाने को लेकर हुए विवाद में कुछ युवकों ने घर में घुसकर एक युवक की पिटाई कर दी. यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना के सीसीटीवी फुटेज में साफ़ तौर पर चार लोग परिसर में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनमें से एक हमला शुरू करता है, उसके बाद बाकी लोग भी उसमें शामिल हो जाते हैं. वीडियो में पीड़ित को एक कमरे में जाने से पहले खुद को बचाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाया गया है. हमला लगभग 30 सेकंड तक चलता है, उसके बाद हमलावर मुख्य द्वार से घर से बाहर निकल जाते हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: युवकों का जानलेवा स्टंट! उफनती नदी में ब्रिज से लगा रहे है छलांग, कानपुर का वीडियो आया सामने
हमले का वास्तविक कारण क्या था?
पीड़ित नील नैन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, घटना उस समय हुई जब वह अपने घर के बाहर एक टेंपो से सामान उतार रहा था. उसी समय, अंश भार्गव नाम का एक स्थानीय युवक अपनी गाड़ी से आया और लगातार हॉर्न बजाने लगा. इस पर दोनों के बीच बहस छिड़ गई. हालांकि, कुछ ही देर बाद बहस शांत हो गई और नील अपने घर वापस चला गया.
घर में घुसकर मारपीट
#फरीदाबाद में हॉर्न बजाने पर बदमाशों ने शख्स को घर में घुसकर मारा.. pic.twitter.com/BnmqivZP4i
— News Art (न्यूज़ आर्ट) (@tyagivinit7) July 14, 2025
कुछ ही मिनटों बाद, अंश भार्गव अपने कुछ साथियों के साथ नील के घर में कथित तौर पर ज़बरदस्ती घुस आया. स्थिति तब और बिगड़ गई जब उन लोगों ने उस पर हमला करना शुरू कर दिया. खुद को बचाने की कोशिश में, पीड़ित ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया, जिससे वह बाल-बाल बच गया.
मामला दर्ज, आरोपियों की तलाश जारी
हिंदी समाचार पोर्टल हिंदुस्तान न्यूज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस प्रवक्ता के हवाले से पीड़िता की शिकायत के आधार पर अंश भार्गव और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. मामले की जांच जारी है.













QuickLY