Viral Video: आगरा में BJP कार्यकर्ता को महिलाओं ने चप्पलों से पीटा, अश्लील वीडियो भेजने पर सिखाया सबक

आगरा, उत्तर प्रदेश: सोशल मीडिया पर आजकल आगरा का एक वीडियो खूब घूम रहा है. इस वीडियो में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की कुछ महिला कार्यकर्ता एक लड़के की चप्पलों, थप्पड़ों और घूंसों से पिटाई करती दिख रही हैं. मामला ये है कि आनंद शर्मा नाम का यह लड़का इन महिला कार्यकर्ताओं को लगातार अश्लील और गंदे वीडियो भेजकर परेशान कर रहा था.

क्या है पूरा मामला?

आरोपी लड़के का नाम आनंद शर्मा है और वह आगरा के खंदौली इलाके का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि उसका एक रिश्तेदार बीजेपी में बूथ अध्यक्ष भी है. महिलाओं का कहना है कि आनंद काफी समय से उन्हें व्हाट्सएप पर गंदी तस्वीरें और वीडियो भेज रहा था, जिससे वे मानसिक रूप से बहुत परेशान थीं. परेशान होने वालों में पार्टी की एक महिला पदाधिकारी भी शामिल हैं.

जब महिलाओं की परेशानी हद से बढ़ गई, तो उन्होंने आनंद को समझाने की कोशिश की. लेकिन जब वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, तो बीजेपी महिला मोर्चा की दर्जनों कार्यकर्ता एकजुट होकर उसके घर पहुंच गईं.

घर में घुसकर की धुनाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आनंद अपने चेहरे को ढककर खुद के गंदे वीडियो बनाता था और फिर उन्हें महिला कार्यकर्ताओं को भेजता था. जब महिलाएं शिकायत लेकर उसके घर पहुंचीं, तो वहां माहौल गरमा गया. पहले तो घर के अंदर ही महिलाओं ने उस पर चप्पलों और लात-घूंसों की बरसात कर दी. बताया तो यह भी जा रहा है कि सिर्फ 2 मिनट के अंदर उसे 22 चप्पलें और कई थप्पड़-घूंसे मारे गए.

इसके बाद महिलाएं उसे खींचकर घर से बाहर ले आईं और सड़क पर भी उसकी पिटाई की. इस पूरी घटना का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो गया है.

परिवार ने मांगी माफी, पुलिस में शिकायत नहीं

जब आनंद शर्मा की पिटाई हो रही थी, तो उसके परिवार वालों ने बीच-बचाव किया और महिलाओं से हाथ जोड़कर माफी मांगी. इसके बाद जाकर मामला शांत हुआ. फिलहाल, इस मामले में पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. बताया जाता है कि आनंद खंदौली में एक मैरिज होम चलाता है.

महिला मोर्चा अध्यक्ष बोलीं- "ऐसे ही पिटोगे"

बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष उपमा गुप्ता ने इस घटना के वीडियो को अपने फेसबुक पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा, "अश्लील वीडियो भेजकर अपनी बहनों को परेशान करने वाले आनंद शर्मा नामक युवक की आज महिला मोर्चा ने पिटाई कर दी."

एक दूसरे पोस्ट में उन्होंने चेतावनी देते हुए लिखा, "मनचले अब सब संभल जाओ, ऐसे ही पिटोगे. ना चेतावनी, ना माफ़ी. औरतें सिर्फ़ चूड़ियां नहीं पहनतीं, तलवारें उठाना भी जानती हैं."