
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 के दौरान स्नान कर रही महिलाओं के वीडियो बनाकर ऑनलाइन बेचने के मामले में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, ये आरोपी स्नान के दौरान महिलाओं के वीडियो रिकॉर्ड कर उन्हें यूट्यूब और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर बेच रहे थे.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान चंद्रप्रकाश फूलचंद, प्रज्ज्वल अशोक तेली और प्रज राजेंद्र पाटिल के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि ये आरोपी इन वीडियो को बेचकर पैसा कमा रहे थे.
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा
इस घटना के सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महाकुंभ जैसे धार्मिक आयोजन में महिलाओं की गरिमा के साथ खिलवाड़ होना निंदनीय है. उन्होंने सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की.
प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करती महिलाओं के वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करने के आरोप में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने चंद्रप्रकाश फूलचंद, प्रज्जवल अशोक तेली और प्रज राजेंद्र पाटिल गिरफ्तार। पुलिस ने बताया- तीनों आरोपी ऐसे वीडियो बेचकर पैसा कमा रहे थे। pic.twitter.com/st81spvd0T
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) February 21, 2025
टेलीग्राम पर बिक रहे थे वीडियो
रिपोर्ट्स के मुताबिक, न केवल यूट्यूब बल्कि टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर भी ये आपत्तिजनक वीडियो बेचे जा रहे थे. पुलिस इस मामले में और जांच कर रही है कि इस गंदे कारोबार में और कितने लोग शामिल हैं.
महाकुंभ में सुरक्षा पर उठे सवाल
महाकुंभ जैसे बड़े धार्मिक आयोजन में इस तरह की घटना सामने आने से सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं. पुलिस और प्रशासन को अब स्नान घाटों और संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ाने की जरूरत है ताकि भविष्य में इस तरह की शर्मनाक घटनाओं को रोका जा सके.
महिलाओं की निजता और गरिमा से जुड़े इस मामले में पुलिस की सख्ती जारी है, और आगे भी कई गिरफ्तारियां हो सकती हैं.