
आगरा, उत्तर प्रदेश: आगरा में लोकतंत्र सेनानी की अंतिम यात्रा के दौरान बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री के बीच विवाद हो गया.ये विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों में हाथापाई तक हो गई. मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मी ने दोनों में बीच बचाव कराया.आगरा में लोकतंत्र सेनानी के निधन के बाद उनकी अंतिम यात्रा निकल रही थी.
इस यात्रा में बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री भी शामिल हुए.इस दौरान उन दोनों में विवाद हुआ और हाथापाई हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @priyarajputlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: कानपुर में BJP जिलाध्यक्ष के नामांकन पर हंगामा, चुनाव प्रभारी को गुस्से में दिया जूतों का बुके, वीडियो आया सामने
आगरा में बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री के बीच हाथापाई
आगरा में BJP विधायक और पूर्व मंत्री आपस में ही भीड़ गये. इनकी हरकत देख कोई कहेगा कि ये एक विधायक और पूर्व मंत्री हैं.
वीडियो में आगरा कैंट से BJP विधायक जी एस धर्मेश और पूर्व मंत्री राम बाबू हरित हैं जो एक दूसरे से हाथापाई कर रहे हैं. pic.twitter.com/TISbV3G79C
— Priya singh (@priyarajputlive) March 25, 2025
लोकतंत्र के सेनानी के निधन की अंतिम यात्रा में शामिल हुए थे दोनों
जानकारी के मुताबिक़ ये दोनों आगरा कैंट से बीजेपी विधायक जीएस धर्मेश और पूर्व मंत्री राम बाबू हरित हैं. जो किसी बात को लेकर एक दुसरे से भीड़ गए.जानकारी के मुताबिक़ जीएस धर्मेश आगे चल रहे थे और पीछे पूर्व मंत्री रामबाबु चल रहे थे. उन्होंने पूर्व मंत्री से एक तरफ हटने के लिए कहा और इसी बात को लेकर दोनों के बीच हाथापाई हुई. इस दौरान सुरक्षा कर्मी ने इन्हें रोका.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सार्वजनिक कार्यक्रम में इस तरह से बड़ी पार्टी के दोनों बड़े नेता के हाथापाई करने के कारण अब शहर की राजनीति में भी चर्चा जोरों पर है. सभी के सामने इन दोनों नेताओं ने हाथापाई की. अब देखना होगा की पार्टी के सीनियर नेता इसपर क्या जवाब देते है.