SC on Udaipur Files: राजस्थान के चर्चित कन्हैयालाल मर्डर केस पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज़ पर रोक हटाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट अब सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति दे दी है. यह याचिका फिल्म के निर्माता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता गौरव भाटिया ने दाखिल की थी.
याचिका में कही गई बातें
याचिका में कहा गया है कि फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से पहले ही मंजूरी मिल चुकी है, और इसके बावजूद दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा उस पर रोक लगाना निर्माता के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है. यह भी पढ़े: Udaipur Files Controversy: दिल्ली उच्च न्यायालय ने ‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा
11 जुलाई को रिलीज से एक दिन पहले फिल्म पर लगी रोक
दरअसल, दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म की रिलीज़ से ठीक एक दिन पहले, यानी 10 जुलाई को, इस पर अंतरिम रोक लगा दी थी, जिससे इसकी निर्धारित रिलीज़ (11 जुलाई) टाल दी गई. यह रोक जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख अरशद मदनी द्वारा दायर याचिका के आधार पर लगाई गई थी.
कन्हैयालाल की हत्याकांड पर बनी है यह फिल्म
फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ संवेदनशील विषय पर आधारित है और इसके कंटेंट को लेकर पहले से ही विवाद बना हुआ है. यह फिल्म राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की निर्मम हत्या की घटना पर आधारित है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. अब सुप्रीम कोर्ट यह तय करेगा कि हाई कोर्ट की रोक हटाई जाए या नहीं और क्या फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जा सकता है. जिस पर कोर्ट अपना अंतिम फैसला सुनाएगा.













QuickLY