रूस और यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई एक बार फिर तेज हो गई है. रविवार को दोनों देशों ने एक-दूसरे पर बढ़त बनाने के दावे किए. रूस का कहना है कि उसने यूक्रेन के हथियार बनाने वाले ठिकानों पर हमला किया है, जबकि यूक्रेन का कहना है कि उसने रूस के कई हमलों को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया है.
रूस ने क्या दावे किए?
रूस के रक्षा मंत्रालय ने अपनी डेली रिपोर्ट में बताया कि उसकी सेना ने यूक्रेन के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है. रूस के बड़े दावों में शामिल हैं:
-
- दो गांवों पर कब्ज़ा: रूसी सेना ने दोनेत्स्क इलाके में दो और गांवों पर नियंत्रण कर लिया है.
- अमेरिकी सिस्टम तबाह: सबसे बड़ा दावा यह है कि रूस ने अमेरिका द्वारा यूक्रेन को दिए गए दो 'पैट्रियट' मिसाइल लॉन्चर और एक रडार स्टेशन को नष्ट कर दिया है. यह यूक्रेन की हवाई सुरक्षा के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है.
- ड्रोन और बम रोके: रूस ने यह भी दावा किया कि उसने यूक्रेन के 9 हवाई बम और 215 ड्रोन्स को हवा में ही रोककर उन्हें तबाह कर दिया.
WATCH: Russia Claims Destroying US Air Defense System, Ukraine Reports Repelling Attacks #TNSHORTS #Russia pic.twitter.com/Nuz9mvLWSN
— TIMES NOW (@TimesNow) July 14, 2025
यूक्रेन का क्या कहना है?
दूसरी तरफ, यूक्रेन की सेना ने भी जंग के हालात पर जानकारी दी है. यूक्रेन ने माना है कि सीमा पर भीषण लड़ाई चल रही है और रविवार दोपहर तक 97 बार दोनों सेनाओं के बीच सीधी झड़प हुई.
यूक्रेन के मुताबिक, पोक्रोव्स्क का इलाका जंग का सबसे बड़ा केंद्र बना हुआ है. यहीं पर रूस सबसे ज्यादा हमले कर रहा है. हालांकि, यूक्रेनी सेना का दावा है कि उन्होंने इस इलाके में रूस द्वारा किए गए कई हमलों को नाकाम कर दिया है और वे अपनी जमीन की रक्षा कर रहे हैं.













QuickLY