Maharashtra Hikes Taxes on Cars: देश में आज से कई नियमों में बदलाव हुआ है, जिनमें एक बड़ा बदलाव महाराष्ट्र में वाहनों पर टैक्स को लेकर किया गया है। 1 जुलाई 2025 से राज्य सरकार ने CNG, LPG और हाई-एंड (लग्जरी) निजी वाहनों पर 1% अतिरिक्त टैक्स लगाने का फैसला लागू कर दिया है. यह निर्णय कुछ हफ्ते पहले राज्य बजट में लिया गया था, और अब इसे औपचारिक रूप से लागू कर दिया गया है।
महंगी होंगी कारें
सरकार के इस फैसले के बाद महाराष्ट्र में लग्जरी और CNG वाहन खरीदना महंगा हो गया है. उदाहरण के तौर पर, अगर कोई व्यक्ति 10 लाख रुपये की CNG कार खरीदता है, तो पहले उस पर 7% यानी ₹70,000 टैक्स लगता था, जो अब बढ़कर 8% यानी ₹80,000 हो गया है. इसी तरह, 20 लाख रुपये की गाड़ी पर टैक्स ₹1.4 लाख से बढ़कर ₹1.6 लाख हो गया है. यह भी पढ़े: रेल सफर होने वाला है महंगा! 1 जुलाई से बढ़ जाएगा ट्रेन का किराया, जानिए आपकी जेब पर कितना पड़ेगा बोझ
लाइट गुड्स व्हीकल्स (LGVs) पर भी टैक्स
राज्य में लाइट गुड्स व्हीकल्स (LGVs) पर भी टैक्स लगाया जाएगा. यह टैक्स 7% होगा और यह वाहनों पर लागू होगा जो 7500 किलोग्राम तक माल ढोते हैं.इस बदलाव से राज्य सरकार को वित्तीय वर्ष 2025-26 में 625 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलने की उम्मीद है.
सरकार को होगा फायदा
राज्य सरकार को उम्मीद है कि इस टैक्स वृद्धि से वित्तीय वर्ष 2025-26 में करीब ₹170 करोड़ का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा. हालांकि सरकार के इस फैसले से आम जनता पर बड़ा बोझ बढेगा.
इलेक्ट्रिक वाहनों को राहत
सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर कोई टैक्स नहीं लगाया है, जिससे लोगों को ईवी खरीदने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा. सरकार का मानना है कि यह कदम पर्यावरण को सुरक्षित रखने और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में कारगर रहेगा.













QuickLY