
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 1 जुलाई 2025 से लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए दूसरी श्रेणी (Second Class) यात्रियों का किराया बढ़ाने का ऐलान किया है. यह 2020 के बाद पहली बार किराया वृद्धि है. रेलवे के मुताबिक, अधिकतम बढ़ोतरी 2 पैसे प्रति किलोमीटर की होगी. नॉन-AC (सामान्य) कोच में किराया 1 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ेगा. AC क्लास में सफर करने वालों के लिए यह वृद्धि 2 पैसे प्रति किलोमीटर होगी. 500 किलोमीटर तक की दूरी तय करने वाले यात्रियों के लिए, दूसरी श्रेणी के किराए में कोई बदलाव नहीं होगा.
रेलवे ने मासिक सीजन टिकट (MST) और उपनगरीय ट्रेनों के यात्रियों को राहत दी है. इन श्रेणियों में कोई किराया वृद्धि नहीं की जाएगी. इसके अलावा, रिजर्वेशन फीस और सुपरफास्ट सरचार्ज में भी कोई बदलाव नहीं होगा.
Tatkal टिकट बुकिंग के लिए सख्त नियम लागू
अब यदि आप IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप से Tatkal टिकट बुक करना चाहते हैं, तो आपको आधार वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य होगा. 1 जुलाई 2025 से, बिना आधार वेरिफिकेशन टिकट बुकिंग संभव नहीं होगी. 15 जुलाई 2025 से, Tatkal बुकिंग के समय OTP आधारित आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य हो जाएगा. इसका उद्देश्य धोखाधड़ी को रोकना और पारदर्शिता बढ़ाना है.
अब ट्रेन छूटने से 8 घंटे पहले बनेगा रिजर्वेशन चार्ट
रेलवे अब फाइनल रिजर्वेशन चार्ट को 4 घंटे की बजाय 8 घंटे पहले तैयार करेगा. इससे वेटिंग लिस्ट यात्रियों को वैकल्पिक योजना बनाने के लिए अधिक समय मिलेगा. यह नियम फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तहत लागू किया जा रहा है.
Passenger Reservation System (PRS) होगा अत्याधुनिक
दिसंबर 2025 तक रेलवे एक नया और आधुनिक PRS सिस्टम लॉन्च करेगा. यह नया सिस्टम 1.5 लाख टिकट प्रति मिनट प्रोसेस करने में सक्षम होगा, जो वर्तमान क्षमता (32,000 प्रति मिनट) से 5 गुना अधिक है. यह अपग्रेड Centre for Railway Information Systems (CRIS) द्वारा विकसित किया जा रहा है.