New Tatkal Ticket Rules: 1 जुलाई से बदल जाएंगे तत्काल टिकट के नियम; जानें यात्रियों के लिए क्या होगा नया और फायदेमंद
Representational Image | PTI

New Tatkal Ticket Rules: भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव करने का ऐलान किया है. ये नियम खासतौर पर उन यात्रियों के लिए फायदेमंद साबित होंगे जो आखिरी समय में ट्रेन टिकट बुक करते हैं. नए नियमों का मकसद फ्रॉड को रोकना, बॉट्स का दुरुपयोग खत्म करना और सामान्य यात्रियों को प्राथमिकता देना है. रेल मंत्रालय के मुताबिक, अब तत्काल टिकट केवल आधार से सत्यापित (Aadhaar authenticated) यूजर्स ही IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से बुक कर सकेंगे. यानी अगर आपकी प्रोफाइल आधार कार्ड से लिंक है और वह वेरिफाइड है, तभी आप 1 जुलाई से तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे.

Activate Your UAN Online: UAN एक्टिवेट करना है बेहद आसान! EPFO ने 30 जून तक बढ़ाई डेडलाइन, स्टेप बाय स्टेप जानें पूरा प्रोसेस.

इसके साथ ही, 15 जुलाई से OTP वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी लागू होगी, जो आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा. यह कदम बुकिंग को और अधिक सुरक्षित बनाने की दिशा में उठाया गया है.

एजेंट की बुकिंग पर लगेगी रोक

रेलवे ने यह भी फैसला लिया है कि IRCTC के अधिकृत एजेंट भी तत्काल बुकिंग समय की शुरुआत में टिकट बुक नहीं कर सकेंगे. एसी कोच के लिए एजेंट 10:00 बजे से 10:30 बजे तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे. नॉन-एसी कोच के लिए एजेंट 11:00 बजे से 11:30 बजे तक बुकिंग नहीं कर सकेंगे. इसका मतलब है कि शुरुआती 30 मिनट सिर्फ आम यात्रियों के लिए होंगे, जिससे उन्हें टिकट पाने का सही मौका मिल सकेगा.

बॉट्स और फर्जी यूजर्स पर बड़ी कार्रवाई

रेलवे ने बॉट्स और फर्जी यूजर्स के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए हैं. बीते 6 महीनों में 2.4 करोड़ से अधिक यूजर्स को ब्लॉक किया गया है, जबकि 20 लाख से ज्यादा यूजर्स की जांच जारी है. रेलवे का कहना है कि AI टूल्स और स्क्रिप्ट्स से टिकट बुक करने की कोशिश करने वाले अब सिस्टम से बाहर होंगे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "ई-आधार ऑथेंटिकेशन से असली यात्रियों को सही समय पर कन्फर्म टिकट मिल सकेंगे."

यात्रियों को क्या लाभ होगा?

  • आम यात्रियों को टिकट बुक करने में प्राथमिकता मिलेगी.
  • फर्जी बुकिंग और एजेंटों की मनमानी पर रोक लगेगी.
  • टिकट बुकिंग प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सुरक्षित होगी.
  • आधार से जुड़ी प्रक्रिया होने से बुकिंग में विश्वास बढ़ेगा.

1 जुलाई से अगर आप तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं, तो IRCTC प्रोफाइल को आधार से लिंक करना और उसे वेरिफाइड करना जरूरी है.