Mumbai Water Lakes Update 15 July: मुंबई में पानी का संकट खत्म! झीलों में 78.30 फीसदी जमा हुआ जलभंडार
(Photo Credits BMC)

Mumbai Water Lakes Update 15 July: मुंबईवासियों के लिए यह एक राहत भरी खबर है. महाराष्ट्र के झीलवाले क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के चलते पीने के पानी का संकट अब लगभग समाप्त हो गया है.  15 जुलाई तक मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली सातों झीलों में कुल 78.30 फीसदी जलभंडार भर चुका है. कुछ झीलें तो ओवरफ्लो होकर बहने भी लगी हैं.

हर दिन बढ़ रहा है जलस्तर

मुंबई को पानी देने वाली झीलों में हर दिन जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. मानसून की दस्तक के बाद से ही BMC (बृहन्मुंबई महानगरपालिका) रोज़ाना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पहले ट्विटर) पर झीलों में जल स्तर की स्थिति को लेकर हर अपडेट दे रही है. 15 जुलाई, मंगलवार को BMC ने बताया कि सुबह 6 बजे तक झीलों में 78.30% पानी जमा हो चुका है. यह भी पढ़े: Modak Sagar Lake Update: मुंबई में पानी का संकट ख़त्म, मध्य वैतरणा के बाद मोदक सागर झील भी ओवर फ्लो; देखें VIDEO

 

जल्द ही सभी झीलें हो सकती हैं ओवरफ्लो

मौजूदा हालात को देखते हुए विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले एक से दो हफ्तों में सभी झीलें पूरी तरह भरकर ओवरफ्लो होने लगेंगी. इससे मुंबई को पानी संकट से पूरी तरह मुक्ति मिल सकती है.

पिछले साल करना पड़ा था पानी की कटौती

गौरतलब है कि पिछले साल मानसून की धीमी शुरुआत के कारण झीलों में जल स्तर काफी कम था, जिस वजह से BMC को जून से पहले ही पानी की 10 फीसदी कटौती करनी पड़ी थी. लेकिन इस साल अच्छी और लगातार बारिश ने हालात को पूरी तरह बदल दिया है.

इन झीलों से मुंबई को होता है पानी सप्लाई

बताना चाहेंगे कि मुंबई में रहने वालों के लिए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) अपर वैतरणा, मध्य वैतरणा, मोडक सागर, तानसा, भातसा, विहार और तुलसी झील से पानी सप्लाई करती हैं.