Monsoon Update: दिल्ली के दरवाजे पर खड़ा है मानसून, इस वीकेंड पूरे उत्तर भारत में होगी झमाझम बारिश
Monsoon in India (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली सहित नोएडा, गाजियाबाद और पूरे NCR में सुबह-सुबह हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. दिल्ली समेत एनसीआर में तेज बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है. जिससे गर्मी से राहत मिली है. इस बीच बारिश के कारण कुछ जगहों पर जलभराव भी देखने को मिला है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में पूरे हफ्ते बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. 28 और 29 जून को मध्यम जबकि 30 जून को भारी बारिश होने की संभावना है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को कहा कि अगले 2-3 दिनों में दिल्ली में मानसून आने की संभावना है. मानसून गुरुवार को उत्तरी अरब सागर, गुजरात के शेष भागों, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पूर्वी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश,जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद और पंजाब के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है.

IMD अपडेट

मानसून की उत्तरी सीमा बाड़मेर, जयपुर, आगरा, बांदा, सिद्धि, चाईबासा, हल्दिया, पाकुर, पटना, महाराजगंज, देहरादून, ऊना, पठानकोट और जम्मू से होकर गुजरती है. आईएमडी ने गुरुवार को कहा, "अगले 2-3 दिनों के दौरान राजस्थान के कुछ और हिस्सों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, यूपी के कुछ और हिस्सों, दिल्ली, चंडीगढ़ और हरियाणा के कुछ हिस्सों, पंजाब के कुछ और हिस्सों, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू के शेष हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है."

इस वीकेंड उत्तर भारत में होगी झमाझम बारिश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि 28 से 30 जून के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में 29 और 30 जून को भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, 28 जून को दिल्ली और अन्य राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर 30 से 40 किमी प्रति घंटे रफ्तार की हवाओं और गरज-चमक के साथ आंधी व बारिश होने की संभावना है.