हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने पीया यमुना का पानी, बोले- केजरीवाल जनता को गुमराह करने के लिए झूठ फैला रहे
Haryana CM Takes a sip of Yamuna Water

दिल्‍ली में चुनावी सियासत अपने चरम पर है. यमुना में जहर वाले बयान को लेकर AAP और बीजेपी आमने सामने है. इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मुख्‍यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने दिल्‍ली के पल्‍ला गांव में जाकर यमुना नदी का पानी पीया. दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री आतिशी ने उन्‍हें पल्‍ला गांव चलने की चुनौती दी थी. बुधवार को उन्होंने दिल्ली के पल्ला गांव में यमुना नदी के किनारे जाकर पानी का घूंट पीकर यह साबित करने की कोशिश की कि पानी में कोई जहर नहीं है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल जनता को गुमराह करने के लिए झूठ फैला रहे हैं.

रिपोर्ट दिखाइए... यमुना में जहर के दावे पर अमित शाह ने केजरीवाल को दी तीन चुनौतियां.

दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया X में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी को टैग करते हुए उन्‍हें पल्‍ला घाट चलने का ऑफर दिया था. इसपर सीएम सैनी ने भी जवाब दिया था. अब हरियाणा के मुख्‍यमंत्री नायब सैनी बुधवार को पल्‍ल गांव पहुंचे और यमुना का पानी पीया.

सीएम नायब सैनी ने केजरीवाल के दावों को पूरी तरह गलत बताते हुए कहा, "अरविंद केजरीवाल ने केवल राजनीतिक फायदा उठाने के लिए ऐसा बयान दिया. मैंने खुद यमुना का पानी पिया और पानी में कोई जहर नहीं है. जल संसाधन प्राधिकरण द्वारा लिए गए सैंपल में भी कोई जहरीला पदार्थ नहीं मिला. केजरीवाल पूरी जिंदगी झूठ बोलते आए हैं."

"यमुना में कोई जहर नहीं" - नायब सैनी

यमुना के पानी पर सियासत

दरअसल दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी के बीच सियासी तकरार तेज हो गई है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि हरियाणा सरकार यमुना नदी में जहर मिला रही है और यह "नरसंहार" जैसा अपराध है. इस बयान के बाद राजनीति गरमा गई और हरियाणा सरकार ने इसे गंभीर और भ्रामक बयान करार दिया.

केजरीवाल का बीजेपी पर गंभीर आरोप

केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का आरोप है कि हरियाणा सरकार जानबूझकर यमुना में जहरीले औद्योगिक कचरे को छोड़ रही है, जिससे दिल्ली के लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है. वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री (CM) आतिशी ने भी आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार दिल्ली की पानी सप्लाई को जानबूझकर बाधित कर रही है, क्योंकि 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में उसे ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ सकता है.

केजरीवाल के खिलाफ केस दर्ज करेगी हरियाणा सरकार

हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने बुधवार को ऐलान किया कि सरकार केजरीवाल के खिलाफ उनके "यमुना में जहर" वाले बयान पर कानूनी कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा "अरविंद केजरीवाल ने गैर-जिम्मेदाराना बयान देकर दिल्ली और हरियाणा के लोगों के बीच डर और घबराहट फैलाई है. हरियाणा सरकार उनके खिलाफ सोनीपत के CJM कोर्ट में डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धाराओं 2(D) और 54 के तहत केस दर्ज कराने जा रही है."