तमिलनाडु तट से टकराया 'गज' तूफान, रेल सेवा बाधित, 76 हजार लोग को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया
तमिलनाडु तट से टकराया तूफान 'गाजा' ( Photo Credit: ANI )

तमिलनाडु के तटीय इलाकों से चक्रवाती तूफान गाजा गुरुवार देर रात टकराया.  मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, शुक्रवार रात 12.30 बजे से 2.30 बजे तक नागापट्टिनम और वेदारायणम के बीच तूफान ने दस्तक दी. इस दौरान 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. कडलोर और नागपट्टनम में आज स्कूल, कॉलेज बंद करा दिए गए हैं. तूफान के कारण कई इलाकों में तेज भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं.

तेज तूफान के कारण कई इलाकों में पेड़ गिरने पर मकानों के वहीं सेना और एनडीआरएफ के जवान समेत प्रशासन सतर्क हो गई है. इस दौरान नागपट्टनम में करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चली. मौसम विभाग की तूफान कुछ समय के भीतर अन्य इलाकों में पहुंच सकता है. इस तूफान के रेलवे की ट्रेन भी रद्द की गई हैं.

राज्य सरकार ने तूफान की चपेट में आ सकने वाले जिलों में अपने तंत्र को पूरी तरह से अलर्ट कर रखा है। सरकार ने बताया कि कुल 76,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और नागपट्टिनम और कुड्डालोर सहित छह जिलों में 331 राहत केन्द्र खोले गये हैं. इससे पहले भारतीय मौसम विभाग ने रात सात बजकर 50 मिनट पर एक बुलेटिन में कहा था कि तूफान का बाहरी असर पहले ही तट पर पहुंच गया है और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में बारिश शुरू हो गई है.

यह भी पढ़ें:- आंध्र प्रदेश-ओडिशा तट पर 'तितली' तूफान का तांडव, 150 किमी/घंटे की रफ्तार से चल रहीं हवाएं, स्कूल-कॉलेज बंद

वहीं गुरुवार की रात में एक मौसम बुलेटिन में कहा था कि तूफान के पहुंचने के दौरान इसकी रफ्तार 90-100 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने का अनुमान है. इसके बाद इसकी रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर सरकार ने निजी कंपनियों और प्रतिष्ठानों से अपने कर्मचारियों को जल्द वापस भेजने को कहा ताकि वे शाम चार बजे से पहले घर पहुंच सकें.