नई दिल्ली. चक्रवाती तूफान 'तितली' बुधवार को बंगाल की खाड़ी के पास 'काफी खतरनाक चक्रवाती तूफान' का रूप लेकर आज ओडिशा के गोपालपुर पहुंचा. आलम ऐसा है कि ओडिशा के तटीय इलाकों में 140-150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. जिसके कारण इलाके में कई सारे पेड़ जड़ से उखड़ गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से निचले इलाके से लोगों को निकाला जा रहा है. दोनों राज्यों में एनडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया गया है.
वहीं तूफान में होने वाले नुकसान और आम जनता को बचाने के लिए अलग-अलग जिलों में एनडीआरएफ 18 टीमें तैनात की गई हैं. हालात के मद्दे नजर घुमने आए टूरिस्ट्स और मछुवारों को भी तटों पर जाने से रोका जा रहा है. चक्रवात और इसके साथ भारी बारिश आने की संभावना के बीच सभी अधिकारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है. तूफान और बारिश से पूरे राज्य के चपेट में आने की संभावना है. जिसके मद्देनजर सभी स्कूलों, कॉलेजों और आंगनवाड़ी केंद्रों को 11 -12 अक्टूबर को बंद रखा गया है.
यह भी पढ़ें:- इंडोनेशिया: भूकंप-सुनामी में मृतकों की संख्या बढ़कर 2045 हुई, 5 हजार लोग अब भी लापता
#Visuals from Ganjam's Gopalpur after #TitliCyclone made landfall in the region at 5:30 am today. 10,000 people from low lying areas had been evacuated to govt shelters till last night. #Odisha pic.twitter.com/HEYog0DNe7
— ANI (@ANI) October 11, 2018
#TitliCyclone moving at a speed of 140-150 km per hour. Odisha's Gopalpur reported 102 km per hour and Andhra Pradesh's Kalingapatnam reported 56 km per hour surface wind speed
— ANI (@ANI) October 11, 2018
रेल पर पड़ा असर
तितली तूफान के कारण उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा के तट पर 'तितली' के प्रभाव को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द किया गया है तो वहीं कुछ के रूट में बदलाव किया है. जिसमें ट्रेन नंबर 12733 शालीमार-सिकंदराबाद एसी एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया है. हावड़ा-चेन्नई मेल रात के 11 बजकर 45 पर चलने के बजाय आज सुबह 8 बजे चलेगी. रात 11 बजे चलने वाली गुरुदेव एक्सप्रेस आज सुबह 8 बजे शालीमार जंक्शन से चलेगी. हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस के भी रास्ते को बदला गया है.
#WATCH: Early morning visuals of #TitliCyclone making landfall in Srikakulam's Vajrapu Kotturu. #AndhraPradesh pic.twitter.com/x7H4yoF7ez
— ANI (@ANI) October 11, 2018
इन इलाकों पर तितली का पड़ सकता है असर
मौसम विभाग ने कहा कि ओडिशा के गोपालपुर और आंध्र प्रदेश के कलिंगापत्तनम के बीच गुरुवार तड़के भूस्खलन होने की संभावना है. गंजम, गजपति, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, खुर्दा, नयागढ़, कटक, जाजपुर, भद्रक, बालासोर, कंधमाल, बौंध और ढेंकनल में गुरुवार तक तेज से मूसलाधार बारिश होने की संभावना है.