आंध्र प्रदेश-ओडिशा तट पर 'तितली' तूफान का तांडव, 150 किमी/घंटे की रफ्तार से चल रहीं हवाएं, स्कूल-कॉलेज बंद
फाईल फोटो (Photo Credit: ANI)

नई दिल्ली. चक्रवाती तूफान 'तितली' बुधवार को बंगाल की खाड़ी के पास 'काफी खतरनाक चक्रवाती तूफान' का रूप लेकर आज ओडिशा के गोपालपुर पहुंचा. आलम ऐसा है कि ओडिशा के तटीय इलाकों में 140-150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. जिसके कारण इलाके में कई सारे पेड़ जड़ से उखड़ गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से निचले इलाके से लोगों को निकाला जा रहा है. दोनों राज्यों में एनडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया गया है.

वहीं तूफान में होने वाले नुकसान और आम जनता को बचाने के लिए अलग-अलग जिलों में एनडीआरएफ 18 टीमें तैनात की गई हैं. हालात के मद्दे नजर घुमने आए टूरिस्ट्स और मछुवारों को भी तटों पर जाने से रोका जा रहा है. चक्रवात और इसके साथ भारी बारिश आने की संभावना के बीच सभी अधिकारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है. तूफान और बारिश से पूरे राज्य के चपेट में आने की संभावना है. जिसके मद्देनजर सभी स्कूलों, कॉलेजों और आंगनवाड़ी केंद्रों को 11 -12 अक्टूबर को बंद रखा गया है.

यह भी पढ़ें:- इंडोनेशिया: भूकंप-सुनामी में मृतकों की संख्या बढ़कर 2045 हुई, 5 हजार लोग अब भी लापता

रेल पर पड़ा असर

तितली तूफान के कारण उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा के तट पर 'तितली' के प्रभाव को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द किया गया है तो वहीं कुछ के रूट में बदलाव किया है. जिसमें ट्रेन नंबर 12733 शालीमार-सिकंदराबाद एसी एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया है. हावड़ा-चेन्नई मेल रात के 11 बजकर 45 पर चलने के बजाय आज सुबह 8 बजे चलेगी. रात 11 बजे चलने वाली गुरुदेव एक्सप्रेस आज सुबह 8 बजे शालीमार जंक्शन से चलेगी. हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस के भी रास्ते को बदला गया है.

इन इलाकों पर तितली का पड़ सकता है असर

मौसम विभाग ने कहा कि ओडिशा के गोपालपुर और आंध्र प्रदेश के कलिंगापत्तनम के बीच गुरुवार तड़के भूस्खलन होने की संभावना है. गंजम, गजपति, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, खुर्दा, नयागढ़, कटक, जाजपुर, भद्रक, बालासोर, कंधमाल, बौंध और ढेंकनल में गुरुवार तक तेज से मूसलाधार बारिश होने की संभावना है.