Ground Zero Teaser: 'ग्राउंड जीरो' का पावरफुल टीजर हुआ रिलीज, इमरान हाशमी की यह फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में देगी दस्तक (Watch Video)
Ground Zero Trailer, Excel Movies (Photo Credits: Instagram)

Ground Zero Teaser: बॉलीवुड के दमदार अभिनेता इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म 'ग्राउंड जीरो' का टीजर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में इमरान हाशमी एक जबरदस्त और्मी और इंटेंस अवतार में नजर आ रहे हैं. फिल्म का निर्देशन तेजस प्रभा विजय देवस्कर ने किया है और इसमें अभिनेत्री सई ताम्हणकर भी अहम भूमिका में दिखाई देंगी. फिल्म 'ग्राउंड जीरो' के टीजर में इमरान हाशमी का इंटेंस लुक दर्शकों को काफी प्रभावित कर रहा है. फिल्म की कहानी देशभक्ति और एक्शन से भरपूर नजर आ रही है, जिसमें इमरान हाशमी का किरदार काफी महत्वपूर्ण होगा. टीजर में बैकग्राउंड म्यूजिक और जबरदस्त एक्शन सीन्स दर्शकों को फिल्म के लिए और भी उत्साहित कर रहे हैं. Emraan Hashmi On-Screen Kissing Videos: बोल्डनेस के मामले में सबसे आगे रहे इमरान हाशमी, इन सुपरहिट गानों में किए थे जबरदस्त ऑन-स्क्रीन किस (Watch Videos)

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

फिल्म 'ग्राउंड जीरो' 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इमरान हाशमी लंबे समय बाद एक दमदार किरदार में नजर आने वाले हैं, जिससे उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. सई ताम्हणकर भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रही हैं, जिससे दर्शकों की दिलचस्पी और बढ़ गई है.

देखें 'ग्राउंड जीरो' टीजर:

फैंस को बेसब्री से इंतजार

टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की है. इमरान हाशमी की जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस और फिल्म की दमदार कहानी दर्शकों को बड़े पर्दे पर कुछ नया देखने का मौका देगी. अब फैंस को 25 अप्रैल 2025 का इंतजार है, जब यह फिल्म सिनेमाघरों में धूम मचाने आएगी.