'Mumbai is Now a Jungle Full of People': बॉलीवुड एक्शन स्टार सनी देओल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने दिल की बात खुलकर कही. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें अब भी खेतों के बीच बसे घरों में रहने का सुकून पसंद है और जब भी शूटिंग के सिलसिले में बाहर जाते हैं, तो ऐसी जगह की तलाश करते हैं. सनी ने मुंबई शहर को लेकर भी अपनी नाराज़गी जताई और कहा कि अब यह शहर लोगों से भरे जंगल जैसा बन गया है. बातचीत के दौरान उन्होंने अपने पिता धर्मेंद्र की सादगी और खेती के शौक का भी जिक्र किया, जो आज भी उन्हें प्रेरित करता है. Jaat Trailer Out: एक्शन से भरपूर सनी देओल की आगामी फिल्म 'जाट' का पावरफुल ट्रेलर हुआ रिलीज, 'ये ढाई किलो के हाथ की ताकत पूरा नॉर्थ देख चुका है, अब साउथ देखेगा' (Watch Video)
सनी देओल ने कहा, 'जब मैं शूटिंग पर जाता हूं, तो कोशिश करता हूं कि खेतों के बीच कोई घर मिल जाए. अगर मिल गया तो मैं वहीं ठहरता हूं. पर ऐसा बहुत कम होता है. अब तो शहरों की जिंदगी अलग ही हो गई है. जो बॉम्बे हमने देखा था, वो बहुत प्यारा था. अब तो ये एक लोगों से भरा हुआ जंगल बन चुका है."
देखें 'जाट' का ट्रेलर:
सनी देओल अपने पिता धर्मेंद्र की सादगी और खेती के प्रति उनके प्यार को याद करते हुए काफी भावुक दिखे. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें भी फार्मिंग पसंद है, तो उन्होंने यही भावनात्मक जवाब दिया और उन्होंने बताया कि हम भले ही एक्टर बन गए पर हैं तो हम इंसान ही. खेती तो हमें भाएगी ही. वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी देओल जल्द ही फिल्म ‘जाट’ में एक बार फिर दमदार एक्शन अवतार में दिखाई देंगे. इस फिल्म को गोपीचंद ने डायरेक्ट किया है और यह 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
'जाट' के जरिए सनी देओल एक बार फिर दर्शकों के दिलों में वही पुराना गदर मचाने वाले हैं — इस बार देसी जड़ों से जुड़ी ताकतवर कहानी के साथ.हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था जोकि दर्शकों को इम्प्रेस करने में सफल रहा है. अब उनके फैंस जाट के लिए 10 अप्रैल का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं.













QuickLY