IND vs ENG Test Series 2025: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से रोहित शर्मा ले सकते हैं ब्रेक, विराट कोहली को मिलेगी जगह; रिपोर्ट
रोहित शर्मा और विराट कोहली (Photo Credits: Twitter/CA)

England National Cricket Team vs India National Cricket Team: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का समर्थन मिलने के बावजूद, भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा आगामी पांच मैचों की इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर रहने का फैसला कर सकते हैं. भारत को जून में इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां उसे पांच टेस्ट मैच खेलने हैं. शर्मा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 में अपने खराब प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया है. यह भी पढ़ें: विराट कोहली के बयान के बाद BCCI ले सकता है यूटर्न, खिलाड़ियों के साथ परिवार को मिल सकती है ज्यादा छूट

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि रोहित शर्मा इस दौरे से हटने का मन बना चुके हैं. वहीं, अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को टेस्ट टीम में बरकरार रखा जाएगा, भले ही उनका प्रदर्शन बीजीटी 2024-25 में औसत रहा हो. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा ने तीन टेस्ट में सिर्फ 31 रन बनाए थे, जिसके बाद उन्होंने सिडनी टेस्ट में खुद को टीम से बाहर कर लिया था.

वहीं, कोहली ने पर्थ टेस्ट में शानदार शतक जड़ा था, लेकिन इसके बाद उनके प्रदर्शन में गिरावट आई और उन्होंने पांच टेस्ट में कुल 190 रन बनाए, जिसमें केवल एक शतक शामिल था. दोनों खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में क्रमशः मुंबई और दिल्ली के लिए कुछ मुकाबले खेले, लेकिन लाल गेंद के क्रिकेट में कोई खास लय हासिल नहीं कर सके.

बीजीटी 2024-25 के बाद रोहित शर्मा ने टेस्ट से संन्यास लेने की किसी भी संभावना से इनकार किया था. हालांकि, इंग्लैंड दौरे से हटने के उनके नए फैसले के बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि टेस्ट क्रिकेट में उनका सफर जल्द ही खत्म हो सकता है. भारत का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू होगा। पहला टेस्ट लीड्स में खेला जाएगा, इसके बाद बर्मिंघम, लंदन (लॉर्ड्स), मैनचेस्टर और फिर लंदन (ओवल) में मुकाबले होंगे.