
Dayalpur Building Collapse: उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. शक्ति विहार इलाके में स्थित एक चार मंजिला इमारत रात करीब 3 बजे अचानक भराभरा कर गिर गई. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त इमारत में कई लोग सो रहे थे, जिनमें से दो दर्जन से ज्यादा लोग मलबे में दब गए.
यह इलाका मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और राहत एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं. अब तक 10 लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है, जबकि करीब 15 अन्य लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.
राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी
घटना के बाद से ही एनडीआरएफ, डॉग स्क्वाड, दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीमें मौके पर मौजूद हैं और लगातार राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. मलबे को हटाने के लिए भारी मशीनें लगाई गई हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज किया गया है.
#WATCH दिल्ली: मुस्तफाबाद इलाके से दृश्य, जहां आज सुबह एक इमारत ढहने के बाद लोगों के फंसे होने की आशंका है। बचाव कार्य जारी है। pic.twitter.com/tZREJawivW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2025
स्थानीय लोग भी प्रशासन के साथ मिलकर बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं. कई लोगों ने अपने स्तर पर टॉर्च और हाथ के औजारों से मलबा हटाने की कोशिश की, जिससे कुछ लोगों को समय रहते बाहर निकाला जा सका.
क्या था हादसे की वजह?
फिलहाल हादसे की असली वजह का पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि इमारत जर्जर अवस्था में थी और बारिश या निर्माण में लापरवाही इसकी गिरने की वजह बन सकती है. दिल्ली नगर निगम और स्थानीय प्रशासन इस दिशा में जांच शुरू कर चुका है.
इलाके में दहशत और अफरा-तफरी
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और स्थानीय लोग दहशत में हैं. कई लोग अब भी अपनों के बाहर आने का इंतजार कर रहे हैं. प्रशासन ने एहतियातन आसपास की कुछ इमारतों को खाली करा लिया है और इलाके को घेराबंदी कर लिया गया है.
निगरानी में हालात, मुख्यमंत्री कार्यालय की नजर
दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री कार्यालय भी घटना पर नजर बनाए हुए हैं. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेंगे और घायलों के इलाज तथा प्रभावितों को मुआवजा देने की घोषणा की जाएगी.