Maharashtra Rain Update: मुंबई समेत महाराष्ट्र में भारी बारिश, जानें पुणे, नवी मुंबई और अन्य जिलों की ताजा स्थिति वीडियो के साथ
Representational Image | PTI

Maharashtra Rain Update:  केरल में मानसून की दस्तक के बाद, दक्षिण-पश्चिम मानसून ने महाराष्ट्र में भी समय से पहले दस्तक दे दिया है. रविवार रात से शुरू हुई भारी बारिश ने मुंबई, पुणे, नवी मुंबई, ठाणे, रायगढ़, और अन्य जिलों में जनजीवन को प्रभावित किया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, और पुणे के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किए हैं, जिसमें भारी से अति भारी बारिश और 50-60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाओं की चेतावनी दी गई है.

मुंबई में रविवार रात से जारी भारी बारिश के कारण बांद्रा स्टेशन की रेलवे पटरियों पर जलभराव हो गया, जिससे लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं. हिंदमाता, सायन, और अन्य निचले इलाकों में जलभराव ने ट्रैफिक को प्रभावित किया. सांताक्रूज में 27 मिमी और कोलाबा में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई, IMD ने दोपहर 2 से 4 बजे तक हाई अलर्ट जारी किया है, और लोगों से जरूरी काम के बिना बाहर न निकलने की अपील की गई है. यह भी पढ़े: Maharashtra Rain Update: ठाणे में भारी बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किल, उफान पर कामवारी नदी; स्कूल बस डूबी

बारिश  को लेकर BMC आपदा नियंत्रण कक्ष सक्रिय

बारिश को लेकर बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने 24x7 आपदा नियंत्रण कक्ष सक्रिय किया है (संपर्क: 022-22694725 / 1916)। महाराष्ट्र के आपदा प्रबंधन मंत्री गिरीश महाजन ने BMC मुख्यालय का दौरा कर स्थिति की समीक्षा की और कहा, "प्री-मानसून में इतनी बारिश पहली बार देखी गई है। हमारे अधिकारी हिंदमाता जैसे जलभराव वाले क्षेत्रों में सक्रिय हैं.

पुणे में बारिश का हाल

पुणे में भारी बारिश के चलते सड़कों पर पाने जमा होने के साथ ही कुछ नीचले इलाकों में घरों में पानी घुसने की स्थिति पैदा हो गई है. प्रदेश में जारी भारी बारिश के चलते IMD ने पुणे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है. जिला प्रशासन ने नागरिकों से सावधानी बरतने को कहा है, और NDRF व SDRF टीमें तैनात हैं.

पुणे में भारी बारिश:

नवी मुंबई:

नवी मुंबई में सुबह से जारी बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. नवी मुंबई नगर निगम (NMMC) ने नागरिकों से केवल जरूरी होने पर ही बाहर निकलने की अपील की है.

नवी मुंबई में भारी बारिश:

रायगढ़ और अन्य जिले:

रायगढ़ और रत्नागिरी में रेड अलर्ट जारी है, जहां अति भारी बारिश की आशंका है. ठाणे, पालघर, नासिक, सतारा, और सिंधुदुर्ग में ऑरेंज अलर्ट के तहत भारी बारिश और तेज हवाएं दर्ज की गईं. नासिक और कोल्हापुर में प्याज की फसलों को भारी नुकसान हुआ है.

विपक्ष का आरोप:

शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे ने सरकार और BMC पर निशाना साधते हुए कहा, "थोड़ी सी बारिश से मुंबई में जलभराव और अस्त-व्यस्त स्थिति हो जाती है. BMC में 2017 के बाद कोई मेयर या जनसेवक नहीं है, केवल अधिकारी हैं. केएम अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर पानी घुस गया, जहां बच्चे दवाइयां लेने आते हैं. यह प्रशासन की पूरी असफलता को दर्शाता है.