Maharashtra Rain Update: ठाणे में भारी बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किल, उफान पर कामवारी नदी; स्कूल बस डूबी
Credit -Photo credit: Pixabay

ठाणे, 14 जुलाई : भिवंडी में भारी बारिश से कामवारी नदी उफान पर है. नदी किनारे रहने वाले लोगों के घरों में पानी घुस गया है. एक तस्वीर सामने आई है जिसमें पानी की चपेट में आने से एक स्कूल बस डूब गई.

गनीमत ये रही कि स्कूल बस खाली थी और उसमें कोई बच्चा सवार नहीं था. बस ही नहीं दूसरे कई वाहन सड़क पर जलमग्न दिखे. दरअसल, महाराष्ट्र के ठाणे, कल्याण, भिवंडी में पिछले दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण कल्याण रेलवे स्टेशन के बाहर पानी भर गया है. इसके चलते आने-जाने वाले यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. यह भी पढ़ें : Mallikarjun Kharge on Attacks on Donald Trump: किसी भी लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है- मल्लिकार्जुन खरगे

लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है. कल्याण पश्चिम रेलवे स्टेशन के बाहर पानी की निकासी नहीं होने के कारण दीपक होटल से कल्याण कोर्ट तक घुटने तक पानी भर गया है. लोगों को पानी के बीच से होकर ही गुजरना पड़ रहा है.

बता दें कि डोंबिवली एमआईडीसी स्थित पोस्ट ऑफिस के बाहर भी जलभराव की समस्या बनी हुई है. जो न केवल वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन रही है. बल्कि इससे स्थानीय दुकानदारों को भी काफी परेशानी हो रही है. ठाणे शहर के कई इलाके की सड़कें नदियों में तब्दील हो गई है. बता दें कि मानसून सीजन के दौरान महाराष्ट्र में हर साल जलभराव की समस्या देखने को मिलती है. बीएमसी की ओर से जलभराव की समस्या को सुलझाने के दावे भी किए जाते हैं, लेकिन लोगों को हर साल जलभराव की स्थिति का सामना करना पड़ता है.