Weather Update Update: उत्तर भारत के बड़े हिस्से में शीतलहर (Cold Wave) और घने कोहरे का प्रकोप लगातार जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार, 19 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर समेत पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यह भी पढ़े: Jharkhand Weather Update Today, 16 January: झारखंड में ठंड के बीच छाया घना कोहरा, IMD ने रांची समेत कई जिलों के लिए शीतलहर का जारी किया अलर्ट
कोहरे का तांडव और यातायात पर असर
दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में सोमवार सुबह विजिबिलिटी (दृश्यता) शून्य से 50 मीटर के बीच दर्ज की गई. घने कोहरे के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कई उड़ानों में देरी हुई है. वहीं, उत्तर रेलवे की दर्जनों ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे देरी से चल रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में 'बेहद घना कोहरा' छाए रहने के आसार हैं.
हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश की चेतावनी
आईएमडी के ताजा बुलेटिन के अनुसार, लगातार तीन पश्चिमी विक्षोभों (Western Disturbances) के सक्रिय होने के कारण पहाड़ी राज्यों में मौसम तेजी से बदलेगा. कश्मीर घाटी और हिमाचल प्रदेश में 22 से 24 जनवरी के बीच भारी बर्फबारी की चेतावनी दी गई है. इसका असर मैदानी इलाकों में भी दिखेगा, जहां 22 से 25 जनवरी के बीच पंजाब और दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे ठिठुरन बढ़ने की संभावना है.
खाड़ी देशों में दिखा शाबान का चांद
सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खगोलीय केंद्रों ने पुष्टि की है कि सोमवार को शाबान 1447 AH का चांद नजर आ गया है. इसके साथ ही वहां कल, 20 जनवरी से शाबान का महीना शुरू हो जाएगा. यह महीना रमजान की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है. भारत में आज शाम शाबान का चांद देखने की कोशिश की जाएगी.
किसानों और आम नागरिकों के लिए जरूरी सलाह
कड़ाके की ठंड और पाला (Frost) गिरने की आशंका को देखते हुए कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को फसलों की हल्की सिंचाई करने की सलाह दी है. स्वास्थ्य विभाग ने हृदय और सांस के मरीजों को सुबह की अत्यधिक ठंड से बचने को कहा है. वाहन चालकों को सड़क पर फॉग लाइट का इस्तेमाल करने और गति धीमी रखने के निर्देश दिए गए हैं.













QuickLY