
Pune Shocker: महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां तलेगांव दाभाड़े गांव में रामनवमी के जश्न के दौरान फायर-ब्रीदिंग स्टंट जानलेवा बन गया. जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम को हुए इस हादसे में 20 वर्षीय शिवम सुधीर कासर का चेहरा आग में बुरी तरह जल गया. शिवम एक स्पोर्ट्स अकादमी का छात्र है और मल्लखंभ पर स्टंट कर रहा था. यह हादसा मरुति मंदिर चौक के पास हुआ, जहां बड़ी संख्या में लोग राम नवमी का उत्सव देखने इकट्ठा हुए थे.
मोबाइल कैमरे में कैद हुए इस खतरनाक स्टंट में शिवम दो जलती हुई मशालों के साथ मल्लखंभ पर चढ़ रहा था. इस दौरान वह मुंह से ज्वलनशील तरल पदार्थ उड़ा रहा था, लेकिन अचानक आग घूम गई और सीधे उसके चेहरे पर गिर गई.
राम नवमी पर फायर स्टंट बना हादसा
A fire-breathing stunt went horribly wrong during #RamNavami celebrations in Pune, leaving the performer with severe facial burns. The moment he blew a mouthful of kerosene oil onto the open flame, the fire travelled back onto his face. #Mallakhambhttps://t.co/MRsxdtrVKH pic.twitter.com/TzV0sfUg9I
— Diwakar Sharma (@DiwakarSharmaa) April 7, 2025
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया?
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही आग उसके चेहरे पर पहुंची, वह तुरंत अपना संतुलन खो बैठा और नीचे गिर पड़ा. वहां मौजूद लोग घबरा गए और मदद के लिए दौड़े. घटना के तुरंत बाद शिवम को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
राहत की बात यह है कि अब उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
परफॉर्मर शिवम के खिलाफ FIR दर्ज
शुरुआत में इस घटना को लेकर कोई FIR दर्ज नहीं की गई थी, लेकिन बाद में परफॉर्मर शिवम सुधीर कासर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. जोनल डीसीपी विशाल गायकवाड़ ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 287 (आग या ज्वलनशील पदार्थ के साथ लापरवाही) के तहत कार्रवाई की जा रही है.
इस घटना से एक बार फिर सवाल उठता है कि सार्वजनिक कार्यक्रमों में सुरक्षा के प्रति कितनी लापरवाही बरती जाती है.