Video: महाकुंभ के बाद अयोध्या बना सबसे बड़ा तीर्थ केंद्र, रामलला के दर्शन के लिए उमड़ रहा जनसैलाब
Devotees continue to arrive at Ayodhya | X

अयोध्या: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला में संगम स्नान के बाद श्रद्धालुओं का एक बड़ा हुजूम अयोध्या पहुंच रहा है. रामलला के दर्शन के लिए लता मंगेशकर चौक से लेकर श्री राम जन्मभूमि मंदिर तक लंबी कतारें लग रही हैं. हर कोई भगवान राम की भव्य मूर्ति और भव्य मंदिर के दर्शन करने के लिए उत्साहित है.

Mahakumbh 2025: अद्भुत खगोलीय घटना के साथ होगा महाकुंभ का समापन, दिखेंगे सौरमंडल के सभी सात ग्रह.

महाकुंभ मेला खत्म होने के बाद श्रद्धालु अयोध्या, वाराणसी, चित्रकूट और विंध्याचल जैसे तीर्थ स्थलों की ओर रुख कर रहे हैं. लेकिन इस बार सबसे ज्यादा भीड़ अयोध्या में देखने को मिल रही है. लोग रामलला के दर्शन के अलावा सरयू में स्नान कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं.

हनुमानगढ़ी में बजरंगबली के दर्शन के लिए भी भक्तों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं.

श्रद्धालु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि उनकी अगुवाई में अयोध्या का भव्य रूप देखने को मिल रहा है.

अयोध्या में भीड़ का महाकुंभ

भक्तों की सुविधा के लिए प्रशासन अलर्ट

अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं. फ्री लॉकर और व्हीलचेयर सुविधा मंदिर ट्रस्ट की ओर से दी जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो. पेयजल, स्वच्छता और ट्रैफिक प्रबंधन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

सुबह से देर रात तक भजन-कीर्तन और आरती का आयोजन किया जा रहा है. राम मंदिर में विशाल डिजिटल स्क्रीन लगाई गई हैं ताकि जो श्रद्धालु कतार में खड़े हैं, वे भी भगवान राम के दर्शन का आनंद ले सकें.

अयोध्या में इस समय आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है. रामलला के दर्शन करने का सपना लिए लाखों श्रद्धालु यहां आ रहे हैं. प्रशासन भी श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रख रहा है ताकि हर कोई भगवान राम के दिव्य दर्शन का सुखद अनुभव ले सके.