Murshidabad Violence: 'BSF पर पेट्रोल बम और ईंटों से हुआ हमला': मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज में बवाल, हालात अब भी तनावपूर्ण (Watch Video)
(Photo Credits IANS)

Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज इलाके में हालात अभी भी गंभीर बने हुए हैं. बीएसएफ की साउथ बंगाल फ्रंटियर के डीआईजी पीआरओ नीलोत्पल कुमार पांडे ने बताया कि सुरक्षाबलों की टीमों पर पेट्रोल बम और पत्थरों से हमला किया गया. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हमला करने वाले वही लोग हैं जो लगातार इलाके में तनाव फैला रहे हैं. डीआईजी पांडे ने कहा, "हमारी पार्टी पर जैसे युद्ध छिड़ गया हो, वैसे बम और पत्थर बरसाए गए."

हालांकि उन्होंने ये भी बताया कि इस हमले में कोई जवान गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है. इतनी भारी पत्थरबाज़ी में हल्की-फुल्की चोट लगना तो लाज़मी है. स्थिति अब थोड़ी बेहतर है.

ये भी पढें: मुर्शिदाबाद हिंसा पर मुख्यमंत्री से चर्चा कर रहे हैं, केंद्र स्थिति पर नजर रख रहा है : राज्यपाल

पेट्रोल बम-ईंटों से बीएसएफ पर हमला

बीएसएफ की कुल 9 कंपनियां तैनात

बीएसएफ ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब इलाके में अपनी तैनाती को और बढ़ा दिया है. अब मुर्शिदाबाद के अलग-अलग इलाकों में बीएसएफ की कुल 9 कंपनियां तैनात की गई हैं. सुत्ती और शमशेरगंज पुलिस थाना क्षेत्र में लोगों के बीच डर का माहौल है. बीएसएफ ने माना कि लोग डरे हुए हैं और इस डर को खत्म करने के लिए ही उनकी टीमें दिन-रात इलाके में गश्त कर रही हैं.

बीएसएफ प्रशासन के मुताबिक, "हम पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि हालात पर पूरी तरह से काबू पाया जा सके."

कब सामान्य होंगे हालात?

बीएसएफ ने बताया कि शुरुआत में प्रशासन के अनुरोध पर दो कंपनियां भेजी गई थीं, लेकिन जैसे-जैसे हालात बिगड़ते गए, और भी जवानों को तुरंत भेजा गया. फिलहाल बीएसएफ की टीमें इलाके के सभी 'हॉटस्पॉट्स' में मौजूद हैं.

अब सबकी निगाहें प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों पर टिकी हैं कि हालात को कब तक और कैसे पूरी तरह सामान्य किया जा सकेगा.