सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया एक्वा लाइन मेट्रो का उद्घाटन, नोएडा से ग्रेटर नोएडा आना-जाना हुआ आसान
सीएम योगी ने किया एक्वा लाइन मेट्रो का उद्घाटन (Photo Credit: ANI)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने सेक्टर 137 स्थित मेट्रो स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर नोएडा (Nodia) से ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के बीच एक्वा लाइन मेट्रो (Aqua Line Metro) का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्टेशन का निरीक्षण भी किया. इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ गौतमबुद्ध नगर के सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा, उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

एक्वा लाइन मेट्रो का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेट्रो में सवार होकर ग्रेटर नोएडा डिपो स्टेशन तक पहुंचे. वहां से निकलकर सीएम योगी ने ओप्पो मोबाइल कंपनी व टेक्ना इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड सहित आठ मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों के क्लस्टर का विधिवत शिलान्यास किया. इन सभी इकाइयों का निर्माण वर्ष 2020 तक पूरा हो जाएगा. गौरतलब है कि नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच कुल 21 मेट्रो स्टेशन हैं. मेट्रो सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा स्थित डिपो स्टेशन तक चलेगी. इसका न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम किराया 50 रुपये तय किया गया है. स्मार्ट कार्ड धारकों को किराए में 10 प्रतिशत तक छूट मिलेगी. इसके निर्माण में 5,503 करोड़ रुपये की लागत आई है. यह भी पढ़ें- सीढ़ियों से नीचे गिरा फोटोग्राफर, राहुल गांधी ने हाथ पकड़कर उठाया, देखें Video

एक्वा लाइन मेट्रो के उद्घाटन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने तकरीबन 1450 करोड़ की लागत से बनने वाली छह परियोजनाओं का उद्घाटन और तीन परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसमें कालिंदी कुंज के पास यमुना नदी के समांतर बने नया यमुना पुल, सेक्टर 33 स्थित शिल्प हाट और बुनकर भवन, सेक्टर 108 में स्थित ट्रैफिक पार्क, दादा दादी पार्क, शाहदरा ड्रेन के पुल का चौड़ीकरण, चिल्ला रेगुलेटर से सेक्टर 14 होकर महामाया पुल तक एलिवेटेड रोड, डीएसई रोड पर अगापुर से स्पेशल इकोनामिक जोन तक बनने वाले एलिवेटेड रोड, सेक्टर 94 में बने कमांड कंट्रोल सेंटर, सेक्टर 62 के मातृ और बाल सदन, सेक्टर 51, 52, 71, 72 स्थित अंडरपास आदि परियोजनाएं शामिल हैं.

भाषा इनपुट