नांदेड,महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है. जिसके कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की घटना सामने आई थी. जिसके कारण काफी नुकसान हुआ था. अब नांदेड जिले में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. लगातार हो रही बारिश के कारण कई गांव पानी में डूब चुके है. जिले के मुखेड़ तहसील के 5 से 6 गांव पानी में डूब चुके है तो वही ये भी जानकारी सामने आई है की इस बारिश के कारण करीब 40 भैसों की भी मौत हो चुकी है. इस बारिश के कारण फसलों का का भी काफी नुकसान हुआ है. हजारों हेक्टर खेती पानी में समा चुकी है. इस बारिश का भयावह वीडियो सामने आया है. जहांपर देख सकते है की लोगों के घर पानी में पूरी तरह से डूब चुके है.
एनडीआरएफ की टीम भी बचाव कार्य में लगी हुई है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @medineshsharma नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Nanded: उफनती नदी से गाड़ी निकालना ड्राइवर को पड़ा महंगा, पानी के तेज बहाव में बह गई थार, नांदेड का वीडियो आया सामने; VIDEO
नांदेड जिले में भारी बारिश
#नांदेड़ - मुखेड़ तालुका में रात को हुई भारी बारिश के कारण भिंगोली, भेंडेगांव, हसनाल, रावनगांव, भसवाड़ी, सांगवी भदेव समेत कई गांवों में बाढ़ आ गई है। कई घर पानी में डूब गए हैं।
सड़को पर पानी भरने की वजह से कई गाड़िया फस गया था. #nanded #Maharashtra #Flood #FloodRelief pic.twitter.com/FW7KD7mpPt
— DINESH SHARMA (@medineshsharma) August 18, 2025
नांदेड में भारी बारिश से लोगों का जीवन प्रभावित
नांदेड जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों का दैनिक जीवन प्रभावित हो चूका है. कई गांव पानी में डूबने के कारण एनडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया है और लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. मवेशियों से लेकर फसलों तक का बड़ी तादाद में नुकसान हो चूका है.
सड़कों पर पानी भरा
जिले की सड़कों पानी भरने की वजह से यातायात भी प्रभावित हुआ है. इस वीडियो में देख सकते है की एक कार भी पानी में डूब चुकी है और उसे बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है. लेंडी डैम के बैकवाटर के कारण ये पानी गांव में घुसने की जानकारी भी सामने आई है. प्रशासन ने सभी को अलर्ट रहने के लिए कहा है.













QuickLY