विकास गुप्ता (Vikas Gupta) इन दिनों रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी' (Khatron Ke Khiladi) में नजर आ रहे हैं. विकास हाल ही में सुर्ख़ियों में तब आए जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भयावह तस्वीर शेयर की. शेयर की गई तस्वीर में वे अपने हाथों पर अजगर के काटे हुए निशान को दिखाते नजर आ रहे हैं. जी हां, 'खतरों के खिलाड़ी' में एक टास्क के दौरान अजगर ने विकास गुप्ता को डंस लिया.
विकास ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर जो तस्वीर शेयर की है उसमे उनकी बांह से खून निकल रहा है. फिर भी उनके चेहरे पर कोई शिकन नहीं है. विकास ने बताया कि यह टास्क उनके लिए काफी मुश्किल था. उनकी पार्टनर भारती सांप से डरती हैं, बस उनका हौसला बनाए रखने के लिए विकास ने अपना दर्द किसी के सामने जाहिर नही होने दिया.
यह भी पढ़ें: दानिश की मौत पर विकास गुप्ता ने लिखा हार्टटचिंग मैसेज, कहा- भरोसा नहीं हो रहा कि तुम नहीं रहे
अर्जेंटीना (Argentina) में शूट हुए इस टास्क में विकास अपनी काबिले तारीफ पर्फोमेंस के बाद जीत जातें हैं. उन्होंने कहा कि "टास्क जीतने से भी ज्यादा मुश्किल काम है अपने डर पर काबू पाना." आपकों बता दें कि अजगर काटने की इस घटना को टीवी पर नहीं दिखाया गया. साथ ही उन्होंने माना की ये उनकी लाइफ का सबसे मुश्किल शो है.
विकास बिग बॉस 11 में अपनी खासी पहचान बना चुकें हैं. फेंस उन्हें 'मास्टर माइंड' के नाम से बुलाते थे. बिग बॉस के बाद उन्होंने 'एस ऑफ स्पेस' (Ace Of Space) नामक टीवी शो को होस्ट किया. उनके द्वारा क्रिएट की गई वेब सीरीज 'पंचबीट' 14 फरवरी को ALT बालाजी पर रिलीज होगी.