
West Indies Women Cricket Team vs South Africa Women National Cricket Team, 2nd ODI Match 2025 1st Inning Scorecard Update: वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला आज यानी 14 जून को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बारबाडोस (Barbados) के थ्री डब्ल्यूएस ओवल, ब्रिजटाउन (Three Ws Oval, Bridgetown) में खेला जा रहा हैं. पहले वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही वेस्टइंडीज की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली हैं. इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई लौरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt) कर रहीं हैं. जबकि, वेस्टइंडीज की कमान हेले मैथ्यूज (Hayley Matthews) के कंधों पर हैं. यह भी पढ़ें: West Indies Women vs South Africa Women, 2nd ODI Match Toss Update And Live Scorecard: दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड
बारबाडोस की पिच पर जो भी कप्तान टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी करता है उसके जीतने का प्रतिशत 58 हो जाता है. दूसरी इनिंग पिच स्लो हो जाती है जिसके चलते रन बनाना मुश्किल हो जाता है. इस पिच पर पिछले 53 विकेट में से 34 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिया है तो वहीं पर 19 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने लिया हैं.
दक्षिण अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम मैच का लाइव स्कोरकार्ड:
🚨 Change of Innings 🚨
A historic day for the Proteas Women as they post their highest ever ODI total against the West Indies! 🔥🇿🇦
A phenomenal comeback in this second ODI; pure grit, power, and class from the team! 💪🏏.#AlwaysRising #WozaNawe pic.twitter.com/xth3R0Iyhm
— Proteas Women (@ProteasWomenCSA) June 14, 2025
इस रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ 51 रन बोर्ड पर जड़ दिए.
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 309 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सुने लुस ने सबसे ज्यादा 76 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान सुने लुस ने 65 गेंदों पर आठ चौके लगाए. सुने लुस के अलावा नोंदुमिसो शांगासे ने 55 रन बनाए.
दूसरी तरफ, वेस्टइंडीज की टीम को कप्तान हेले मैथ्यूज ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. वेस्टइंडीज की ओर से एफ़ी फ्लेचर ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. एफ़ी फ्लेचर के अलावा हेले मैथ्यूज ने दो विकेट चटकाए. वेस्टइंडीज की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 310 रन बनाने हैं. दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी.
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी: 309/9, 50 ओवर (लौरा वोल्वार्ड्ट 28 रन, ताज़मिन ब्रिट्स 26 रन, नोंडुमिसो शंगासे 55 रन, सुने लुस 76 रन, मैरिज़ेन कप्प 32 रन, सिनालो जाफ़्टा 2 रन, एनेरी डर्कसेन 37 रन, क्लो ट्रायॉन 28 रन, नादिन डी क्लार्क 11 रन, नॉनकुलुलेको म्लाबा नाबाद 1 रन और अयंदा ह्लुबी नाबाद 1 रन.)
वेस्टइंडीज की गेंदबाजी: (हेले मैथ्यूज 2 विकेट, एफ़ी फ्लेचर 4 विकेट, करिश्मा रामहरैक 1 विकेट और आलिया अल्लेने 1 विकेट).