Hrithik Roshan Property Deal: ऋतिक रोशन और उनके पिता राकेश रोशन ने 240 स्क्वेयर फीट का फ्लैट 80 लाख में बेचा, मुंबई रियल एस्टेट में की हाई-वैल्यू डील
Hrithik Roshan (Photo Credits: Instagram)

Hrithik Roshan Property Deal: बॉलीवुड के मशहूर बाप-बेटे की जोड़ी ऋतिक रोशन और राकेश रोशन अब सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि मुंबई की रियल एस्टेट दुनिया में भी सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में दोनों ने मिलकर मुंबई में स्थित एक हाई-प्रोफाइल प्रॉपर्टी डील को अंजाम दिया है, जिसमें उन्होंने 240 स्क्वेयर फीट का एक फ्लैट 80 लाख में बेचा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह डील रोशन फैमिली की कई रियल एस्टेट गतिविधियों में से एक है. हाल ही में एक्सेस किए गए दस्तावेजों के मुताबिक, ऋतिक और राकेश रोशन ने कुल 6.75 करोड़ की संपत्तियों की बिक्री पूरी की है, जो कि मुंबई जैसे मेट्रो शहर में बड़ी रियल एस्टेट हलचल मानी जा रही है.

जहां एक ओर ऋतिक अपनी अगली बिग-बजट फिल्म 'War 2' की तैयारी में जुटे हैं और साथ ही निर्देशन में डेब्यू करने जा रहे 'Krrish 4' को लेकर चर्चा में हैं, वहीं दूसरी ओर यह संपत्ति डील यह साबित करती है कि रोशन परिवार हर क्षेत्र में मजबूत रणनीति के साथ आगे बढ़ रहा है.

ऋतिक रोशन की प्रोपर्टी डील:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Peepingmoon (@peepingmoonofficial)

240 स्क्वेयर फीट का फ्लैट 80 लाख में बिकना इस बात की तस्दीक करता है कि मुंबई में प्रॉपर्टी की कीमतें आसमान छू रही हैं और सेलेब्रिटी डील्स हमेशा सुर्खियां बटोरती हैं. फैंस के लिए यह खबर एक बार फिर इस परिवार की बहु-आयामी कामयाबी को दिखाती है.