Thandel World TV Premiere: नागा चैतन्य की 'थंडेल' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 15 जून को, एक्टर ने कही दिल छू लेने वाली बात
Thandel, Aditya Movies (Photo Credits: Instagram)

Thandel World TV Premiere: हाल ही में रिलीज हुई तेलुगु हिट फिल्म 'थंडेल' एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. नागा चैतन्य और साई पल्लवी स्टारर इस फिल्म का हिंदी वर्जन पहली बार टेलीविजन पर प्रसारित होने जा रहा है. दर्शक 15 जून को रात 8 बजे सोनी मैक्स पर इस जबरदस्त फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर देख सकेंगे. 'थंडेल' को चंदू मोंडेटी ने निर्देशित किया है और यह फिल्म 2025 की सबसे बड़ी हिट्स में शुमार है. फिल्म ने ग्लोबली 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. मछुआरों की सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म ने सीमाओं के संघर्ष और मानवीय भावना को प्रभावशाली ढंग से दिखाया है. यही वजह है कि इसे पैन इंडिया लेवल पर भी खूब सराहा गया.

इस फिल्म ने नागा चैतन्य के करियर को नई उड़ान दी है. उन्होंने एक संघर्षरत मछुआरे की भूमिका को इतनी शिद्दत से निभाया कि यह उनके अब तक के बेस्ट परफॉर्मेंस में गिनी जा रही है. किरदार के लिए उन्होंने न सिर्फ फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन किया, बल्कि एक नई बोली भी सीखी. इस रोल ने उनकी रेंज और एक्टिंग स्किल को नए स्तर पर पहुंचा दिया है.

'थंडेल' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sony MAX (@sonymax)

फिल्म की सफलता और दर्शकों से मिले प्यार को लेकर नागा चैतन्य ने कहा, "थंडेल की यात्रा मेरे लिए बेहद खास रही है. जो प्यार पूरे भारत से मिला है, वो बहुत प्रेरणादायक है. ये फिल्म मेरे लिए एक भावनात्मक और चुनौतीपूर्ण सफर रही, और मैं इस टीम का हिस्सा बनकर खुद को भाग्यशाली मानता हूं." 'थंडेल' का टेलीविजन डेब्यू इसे और भी बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंचाएगा. अब देखना होगा कि क्या टीवी पर भी यह फिल्म वही जादू दोहरा पाती है जो थिएटर्स और ओटीटी पर दिखा चुकी है.