
Father’s Day 2025 Wishes in Hindi: यूं तो माता-पिता (Mother-Father) के प्यार, समर्पण, त्याग और उनके प्रति सम्मान जताने के लिए हर दिन खास होता है, बावजूद इसके साल के कुछ दिन बेहद स्पेशल होते हैं, जब बच्चे अपने माता-पिता के प्रति आदर और सम्मान व्यक्त करने के लिए खास तैयारियां करते हैं. जिस तरह से मां के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के लिए मदर्स डे मनाया जाता है, ठीक उसी तरह से पिता के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के लिए हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है. इस साल 15 जून 2025 को फादर्स डे (Father’s Day) मनाया जा रहा है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि पिता हमारी जिंदगी में किसी सुपर हीरो से कम नहीं होते हैं. वो हर मुसीबत में सबसे पहले और आगे हमारी ढाल बनकर खड़े रहते हैं. मां की तरह ही उनके प्यार और त्याग की कोई सीमा नहीं होती है.
पिता अपने बच्चों को अच्छी जिंदगी देने के लिए अपना सुख-चैन दांव पर लगाकर दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं. ऐसे में फादर्स डे उन्हें स्पेशल फील कराने और उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का एक खास दिन है. फादर्स डे पर अपने पिता को गिफ्ट और सरप्राइज देने के अलावा आप इन शानदार हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए उन्हें खास होने का एहसास दिला सकते हैं.





फादर्स डे के इतिहास पर गौर करें तो पहली बार इस दिवस को वाशिंगटन के स्पोकेन शहर में सेलिब्रेट किया गया था और इस दिन को मनाने का प्रस्ताव सोनोरा स्मार्ट डॉड ने दिया था. बताया जाता है कि उनकी मां नहीं थी, ऐसे में उनके पिता ने ही सोनोरा समेत उनके 5 भाई-बहनों की परवरिश की. उनके इसी समर्पण से प्रभावित होकर उन्होंने फादर्स डे मनाने का प्रस्ताव दिया.
उन्होंने न सिर्फ फादर्स डे मनाने को लेकर याचिका दायर की, बल्कि उन्होंने इसके प्रति लोगों को जागरुक करने का काम भी किया. इसके बाद 9 जून 1910 को पहली बार फादर्स डे मनाया गया, फिर राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने 1966 में जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे सेलिब्रेट करने का ऐलान किया, तब से लेकर अब तक हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाने की परंपरा निभाई जा रही है.