Video: उफनती नदी पार करना युवकों को पड़ा महंगा! बह गई बाइक, लड़कों की बाल बाल बची जान, झांसी के गौरारी गांव की घटना
मानसून में नदी ,नाले उफान पर है, ऐसे में नदी को पार करना जोखिम भरा होता है, बावजूद इसके कई लोग जान जोखिम में डालते है, ऐसा ही एक वीडियो झांसी के बड़ागांव थाने क्षेत्र के गौरारी गांव से सामने आया है. जहां पर बाइक सवारों को नदी से पुलिया पार करना महंगा पड़ गया.