Viral Video: रीलबाज नहीं सुधरेंगे! अब पटना की मेट्रो ट्रेन में युवती ने किया डांस, युवक बनाता रहा वीडियो
Credit-(X,@PravinJain121)

Viral Video: दिल्ली (Delhi) की मेट्रो ट्रेन (Metro Train) में कभी मारपीट होती है तो कभी यहांपर रील बनाते हुए युवक युवतियां दिखाई देते है. लेकिन अब पटना (Patna) की मेट्रो ट्रेन में भी ये नजारा दिखाई दे रहा है. यहांपर एक युवती ट्रेन में डांस कर रही है और एक युवक उसका वीडियो बना रहा है और बैठे यात्री ये सब तमाशा देख रहे है. कई बार मेट्रो ट्रेन में युवक युवतियों के द्वारा अश्लील हरकतों के वीडियो भी सामने आते है. मेट्रो में डांस के वीडियो आएं दिन सामने आते है. जिसके कारण आसपास बैठे यात्री भी असहज हो जाते है.

इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग भी कहने लगे है की ,' दिल्ली की मेट्रो का नजारा अब पटना में दिखाई दे रहा है. इस वीडियो (Video) को सोशल मीडिया X पर @PravinJain121 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Metro Dance Viral Video: लड़की ने व्यस्त मेट्रो में ‘आज की रात’ गाने पर किया डांस, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

पटना की मेट्रो ट्रेन में युवती का डांस

दिल्ली के बाद अब पटना की मेट्रो में भी रील का क्रेज

सामने आएं इस वीडियो (Video) में दिख रहा है कि युवती मेट्रो के बीचोबीच खड़ी है और गाने की धुन पर डांस कर रही है.इस दौरान वह कैमरे के सामने रील बनाती दिख रही है. बोगी में बैठे आसपास के यात्री उसे कौतुहल भरी नजरों से देख रहे है. इस दौरान एक युवक इस युवती का वीडियो भी बना रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

ये वीडियो सोशल मीडिया (Social Media)पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोगों ने नाराजगी भी व्यक्त की है. सार्वजनिक जगहों पर इस तरह की हरकत करना दूसरों को असहज करती है.