Pune Road Accident: हेलमेट ने बचाई युवक की जान, तेज रफ़्तार बाइक सवार कार से जा टकराया, पिंपरी का VIDEO आया सामने
Credit-(X,@nbh24official)

Pune Road Accident: सड़कों पर रोजाना सैकड़ों लोग अपनी जान गंवाते है. लेकिन कई लोग भयानक हादसे में भी बच जाते है. ऐसा ही एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर सामने आया है. जहांपर हेलमेट के कारण एक युवक की जान बच गई. ये वीडियो पुणे (Pune) के पिंपरी (Pimpri) का है. जहांपर देख सकते है की एक युवक बाइक से आता है और दूसरी तरफ से सड़क क्रॉस करके आ रही होती है, इस दौरान कार से बाइक सवार टकरा जाता है और बाइक सवार उछलकर कार के ऊपर गिरकर नीचे सड़क पर गिर जाता है और फिर खुद ही उठ खड़ा होता है.

इस दौरान ये युवक हेलमेट (Helmet) पहना होता है, जिसके कारण इस युवक की जान बच जाती है. इस वीडियो (Video) को सोशल मीडिया X पर @nbh24official नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Pune Road Accident: पुणे में मर्सिडीज कार मोटरसाइकिल से टकराकर पुल से नीचे गिरी, एक की मौत, तीन घायल

बाइक सवार का एक्सीडेंट

हेलमेट के कारण बचा युवक

ये एक्सीडेंट (Accident) पिंपरी एम्पायर एस्टेट फ्लाईओवर से लिंक रोड की ढलान पर हुआ. इस हादसे में बाइक सवार घायल हो गया.वहीं कार को भी काफी नुकसान पहुंचा है.गनीमत रही है की बाइक सवार की जान बच गई.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस एक्सीडेंट (Accident) में देखा जाएं तो गलती कार सवार और बाइक सवार दोनों की है. गनीमत रही की युवक हेलमेट पहने हुए था. जिसके कारण उसकी जान बच गई.