भिंड, मध्य प्रदेश: देशभर में करवा चौथ (Karwa Chauth) का त्यौहार महिलाओं की ओर से मनाया गया. अपने पति की लंबी उम्र के लिए ये त्यौहार मनाया जाता है. लेकिन मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) में एक दोस्त ने अपने दोस्त के लिए करवा चौथ का व्रत मनाया. इस दौरान एक दोस्त ने लहंगा पहनकर शृंगार करके अपने दोस्त के लिए व्रत रखा. जब सजधजकर दोस्त लहंगा पहनकर अपने दोस्त के साथ बाजार पहुंचा तो लोग भी उसे देखकर हैरान हो गए. इस घटना का वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर सामने आया है.
जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @VistaarNews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: सरपंच ने पानी के लिए साड़ी पहनकर जिला परिषद में किया अनोखा विरोध प्रदर्शन, सिर पर बर्तन रखकर जताई नाराजगी, संभाजी नगर जिले का वीडियो आया सामने
दोस्त के लिए रखा करवा चौथ का व्रत
भिंड में युवक ने अपने दोस्त के लिए करवा चौथ का व्रत, लहंगा पहनकर सामने खरीदने बाजार पहुंचा, हैरत में पड़ गए लोग #KarwaChauth2025 #KarwaChauthVibes #Bhind #ViralVideo pic.twitter.com/8PEcTaQquK
— Vistaar News (@VistaarNews) October 10, 2025
क्या है पूरी घटना?
शहर के सदर बाजार में शुक्रवार शाम का नज़ारा देखने लायक था.एक युवक बाइक पर बैठा था, लेकिन उसका रूप देखकर हर कोई ठिठक गया.उसने दुल्हन जैसा लहंगा, मेकअप और पूरी श्रृंगार की सजावट की हुई थी. लोगों को पहले लगा कोई दुल्हन जा रही है, पर पास जाकर सच्चाई सामने आई,वह कोई दुल्हन नहीं बल्कि विनोद शर्मा नाम का युवक था.विनोद शर्मा ने बताया कि उसने अपने सबसे प्यारे दोस्त हरीश शर्मा की लंबी उम्र के लिए यह व्रत रखा है. विनोद ने कहा कि वह व्रत के सभी पारंपरिक नियमों का पालन करेगा,निर्जला रहना, पूजा करना और करवा से जल अर्पित करना.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जैसे ही आया, लोगों की कमेंट की बाढ़ आ गई. किसी ने इसे सच्ची दोस्ती बताया तो किसी ने इसे मजाक समझा. बाद में विनोद ने खुद स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि यह वीडियो सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया गया था.













QuickLY