देश की खबरें | मोदी ने गुजरात की भौगोलिक चुनौतियों को अवसर में बदला, इसे विकास का इंजन बनाया: मुख्यमंत्री पटेल

भोपाल, 31 मार्च गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यकुशलता, नेतृत्व, दृढ़ संकल्प और इच्छाशक्ति ने उनके राज्य की भौगोलिक चुनौतियों को अवसर में बदला है एवं इसे देश का विकास इंजन बनाया है।

पटेल, मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल की मौजूदगी में भोपाल के रवींद्र भवन में अखिल भारतीय गुजराती समाज द्वारा आयोजित ‘सदाकल गुजरात’ नामक समारोह को संबोधित कर रहे थे।

गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी भी मौजूद थे।

गुजराती में अपनी बात रखते हुए पटेल ने कहा कि उनके राज्य ने देश को महात्मा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल के रूप में मजबूत नेतृत्व दिया है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित एवं ‘विश्व गुरु’ बनने की ओर अग्रसर है।

पटेल ने कहा, ‘‘मोदी की कार्यकुशलता, नेतृत्व, दृढ़ संकल्प और इच्छाशक्ति ने गुजरात की भौगोलिक चुनौतियों को अवसर में बदला तथा गुजरात को देश का विकास इंजन बनाया।’’

उन्होंने मध्यप्रदेश के गुजराती समाज से आग्रह किया कि वे राज्य के विकास में सदैव योगदान दें तथा ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाएं।

अपने संबोधन में राज्यपाल पटेल ने कहा कि गुजराती समाज सद्भावना और आपसी भाईचारे का पालन करता है।

राज्यपाल ने कहा,‘‘मध्यप्रदेश के विकास में गुजराती समाज का विशेष योगदान है। यह समाज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के निर्माण में राज्य के लोगों के साथ निरंतर सहयोग और भागीदारी कर रहा है।’’

मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि गुजरात पर ईश्वर की विशेष कृपा और आशीर्वाद है।

शुक्ल ने कहा, ‘‘आजादी से लेकर आज तक गुजरात ने देश के विकास और अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।’’

कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल पटेल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में गुजरात के विकास पर आधारित एक लघु फिल्म दिखाई गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)