Threat to Bomb 41 Airports: देशभर के 41 हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी मिली
(Photo Credits File)

नयी दिल्ली, 19 जून : वाराणसी, चेन्नई, पटना और जयपुर समेत देश के 41 हवाई अड्डों को मंगलवार को बम होने की धमकी वाले ई-मेल मिले, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों द्वारा कई घंटों तक चलाए गए अभियान के बाद इनमें से प्रत्येक को अफवाह घोषित कर दिया गया. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक, ये ई-मेल अपराह्न करीब 12.40 बजे हवाई अड्डों पर 'एक्सहुम्डयू888' नामक ई-मेल आईडी से प्राप्त हुए. वाराणसी, चेन्नई, पटना, नागपुर, जयपुर, वडोदरा, कोयम्बटूर और जबलपुर हवाई अड्डे उन हवाई अड्डों में शामिल थे, जिन्हें धमकियां मिलीं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 4 जून को लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद पहली बार मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में थे.

सूत्रों ने बताया कि इन फर्जी धमकी भरे ई-मेल के पीछे 'केएनआर' नामक एक ऑनलाइन समूह का हाथ होने का संदेह है. उन्होंने बताया कि समूह ने कथित तौर पर एक मई को दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को इसी तरह के ई-मेल भेजे थे. हवाई अड्डों को प्राप्त ई-मेल में लगभग एक जैसा संदेश था, ‘‘हैलो, हवाई अड्डे में विस्फोटक छिपाए गए हैं. बम जल्द ही फट जाएंगे. तुम सब मर जाओगे.’’ सूत्रों ने बताया कि हवाई अड्डों ने बम की धमकी मिलने के बाद आकस्मिक उपाय शुरू कर दिए, जांच की और संबंधित बम खतरा आकलन समिति की सिफारिशों के बाद टर्मिनल की तलाशी ली. यह भी पढ़ें : PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री करेंगे राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन

मुंबई में, एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी), प्रमुख अस्पतालों और कॉलेजों सहित मुंबई के 60 से अधिक प्रतिष्ठानों को बम विस्फोटों की धमकी वाले ई-मेल मिले, जिसके बाद तलाशी ली गई, हालांकि उनमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. उन्होंने बताया कि ये ईमेल सोमवार और मंगलवार को एक ही मेल आईडी से प्राप्त हुए थे. उन्होंने बताया, ‘‘मंगलवार को प्राप्त ईमेल सोमवार को प्राप्त ईमेल के समान ही थे, जिसमें शहर भर के प्रमुख निजी, सरकारी और नगर निगम द्वारा संचालित अस्पतालों और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई.’’