VIDEO: 'मौत से सिर्फ 5 फीट दूर था'...बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, बेकाबू ट्रक ने काफिले को मारी टक्कर

Tejashwi Yadav Convoy Accident: बिहार के बड़े नेता तेजस्वी यादव एक भयानक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए. वो देर रात पटना लौट रहे थे जब उनके काफिले में एक बेकाबू ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना खतरनाक था कि तेजस्वी यादव ने खुद बताया कि वो टक्कर वाली जगह से सिर्फ 5 फीट दूर खड़े थे. इस घटना में उनके कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं.

आखिर हुआ क्या था?

ये घटना तब हुई जब तेजस्वी यादव मधेपुरा में एक कार्यक्रम खत्म करके वापस पटना लौट रहे थे. रास्ते में NH 22 पर, हाजीपुर के पास गोरौल में उनका काफिला चाय पीने के लिए रुका. तेजस्वी और उनके सुरक्षाकर्मी गाड़ियों से बाहर निकलकर खड़े थे.

तभी अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक अपना कंट्रोल खो बैठा और सीधे काफिले की दो-तीन गाड़ियों से बुरी तरह जा टकराया. तेजस्वी के सुरक्षाकर्मी गाड़ियों के पास ही खड़े थे, जिस वजह से कुछ लोग इसकी चपेट में आ गए.

तेजस्वी ने बताया, "हम सिर्फ 5 फीट की दूरी पर खड़े थे. अगर ट्रक थोड़ा और इधर आता तो सीधा हमें भी टक्कर मार देता." इस टक्कर में तेजस्वी तो पूरी तरह सुरक्षित हैं, लेकिन उनके काफिले के ड्राइवर और सुरक्षाकर्मियों समेत 3 लोग घायल हो गए.

अस्पताल में मची अफरा-तफरी

हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने फौरन सभी घायलों को हाजीपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया. खबर मिलते ही RJD के कई कार्यकर्ता और नेता भी अस्पताल पहुँच गए. डॉक्टरों के मुताबिक, दो घायलों की हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना के PMCH अस्पताल भेजा जा रहा है.

ड्राइवर पर कार्रवाई की मांग

इस घटना के बाद पुलिस ने भी तेजी दिखाते हुए भाग रहे ट्रक और उसके ड्राइवर को पकड़ लिया है. ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

इस घटना पर तेजस्वी यादव ने कहा कि ये सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि साफ-साफ लापरवाही है. उन्होंने मांग की है कि ड्राइवर पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने इस बात पर भी चिंता जताई कि हमारे देश में सड़क हादसों में सबसे ज्यादा लोगों की जान जाती है और इस पर ध्यान देने की जरूरत है.