Khan Sir Marriage: 'ब्याह कब हुआ?': तेजस्वी यादव के सवाल पर बोले खान सर, ''आपका ही मॉडल कॉपी किया है'' (Watch Video)
Photo- @Savit12/X

Khan Sir Marriage Video: देश के मशहूर टीचर और यूट्यूबर खान सर विवाह के बंधन में बंध चुके हैं. रविवार को पटना में उनकी शादी का रिसेप्शन आयोजित किया गया, जो पूरी तरह से स्टार स्टडेड इवेंट बन गया. इस खास मौके पर कई राजनीतिक दिग्गजों से लेकर मशहूर हस्तियों तक ने शिरकत की. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रही तेजस्वी यादव और खान सर की मजेदार बातचीत, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. रिसेप्शन के दौरान जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंच पर पहुंचे तो उन्होंने मुस्कराते हुए खान सर से सवाल किया, ब्याह कब हुआ?

इस पर खान सर ने भी फुर्ती से जवाब दिया, “जब इंडिया-पाक टेंशन चल रहा था, उसी वक्त ब्याह हुआ. और एकदम आपका ही मॉडल कॉपी किया है सर.”

ये भी पढें: Khan Sir Reception Photo: पटना में खान सर की रिसेप्शन पार्टी, घूंघट में दिखीं पत्नी

'आपका ही मॉडल कॉपी किया है सर!'

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

तेजस्वी यादव भी इस मजेदार जवाब पर खिलखिला कर हंस पड़े और बोले, “तब तो रिसेप्शन सही समय पर हुआ है.” इस हल्के-फुल्के संवाद ने वहां मौजूद सभी मेहमानों का दिल जीत लिया और माहौल पूरी तरह से खुशनुमा हो गया.

राज्यपाल और डिप्टी CM भी पहुंचे बधाई देने

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी रिसेप्शन में पहुंचे और उन्होंने खान सर को आशीर्वाद दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में खान सर का योगदान प्रेरणादायक है. अब उनके वैवाहिक जीवन में भी उन्हें इसी तरह सफलता मिले, यही शुभकामना है.

बिहार के डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने भी खान सर को गुलदस्ता देकर बधाई दी और कहा, “बिहार को खान सर जैसे शिक्षकों पर गर्व है, जिन्होंने पढ़ाई को सरल और मजेदार बनाकर लाखों युवाओं को नई दिशा दी है.”

छात्र भी बड़ी संख्या में पहुंचे

खान सर की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रिसेप्शन में न केवल नेता और अधिकारी, बल्कि हजारों की संख्या में छात्र और शुभचिंतक भी पहुंचे. कई छात्रों ने दूर से ही अपने ‘ऑनलाइन गुरुजी’ को देखकर हाथ जोड़े और फोटो लेने की कोशिश करते दिखे.