Nepal Social Crisis: नेपाल इन दिनों गहरे राजनीतिक और सामाजिक संकट से गुजर रहा है. सोशल मीडिया पर प्रतिबंध (Internet Ban) हटने के बाद भी युवाओं का गुस्सा कम नहीं हुआ है. इसकी वजह से राजधानी काठमांडू (Kathmandu) समेत कई इलाकों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इस बीच, प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (PM KP Sharma Oli) के दुबई दौरे की खबरें भी सामने आई हैं. सूत्रों के मुताबिक, वह इलाज के लिए विदेश जाने की तैयारी कर रहे हैं. हिमालय एयरलाइंस को स्टैंडबाय पर रखा गया है और उप-प्रधानमंत्री को कार्यवाहक जिम्मेदारी सौंपी गई है.
नेपाल में जारी है हंगामा
BEWARE DICTATORS
This is What An Awakened Youth Fighting for Their Rights Looks Like.
📍From Nepal#Nepal #Nepalprotest #VicePresidentElection #VicePresidentialElection2025 pic.twitter.com/RehQmBqgQP
— তন্ময় l T͞anmoy l (@tanmoyofc) September 9, 2025
दुबई जाने की तैयारी में हैं PM के पी शर्मा ओली
Nepal | प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली दुबई जाने की तैयारी में, एयरलाइंस को स्टैंडबाय रहने का निर्देश
गृहमंत्री, कृषि मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने विरोध के बीच इस्तीफा दिया#ATVideo #एकऔरएकग्यारह #Nepal #Kathmandu | Kathmandu | @anjanaomkashyap | @pankajj_das pic.twitter.com/8KUXe6tKGv
— AajTak (@aajtak) September 9, 2025
मंत्रियों के इस्तीफे के बाद भी बवाल जारी
बता दें, नेपाल के केंद्रीय गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं. सरकार ने जांच के साथ-साथ मृतकों के परिवारों को मुआवज़ा और घायलों के मुफ्त इलाज की घोषणा की है. लेकिन जानकारों का कहना है कि मामला सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित नहीं है. दरअसल यह युवाओं की आवाज है, जो आजादी, पारदर्शिता और बेहतर भविष्य की मांग कर रहे हैं.
विरोध प्रदर्शन के शुरुआत की वजह?
इस बवाल की शुरुआत नेपाल सरकार द्वारा अचानक फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और यूट्यूब जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध (Social Media Ban) लगाने के बाद हुआ. यह फैसला खासकर Gen-Z और छात्रों को नापसंद आया. विरोध इतना बढ़ गया कि सरकार को महज 24 घंटे में ही प्रतिबंध हटाना पड़ा. लेकिन तब तक सड़कों पर अफरा-तफरी मच चुकी थी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया.
पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पें हुईं, जिसमें अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल बताए जा रहे हैं.













QuickLY