Viral Video: कोटा (Kota) के रामपुरा बाजार स्थित वर्धमान ज्वेलर्स (Vardhman Jewellers) में गुरुवार दोपहर (11 दिसंबर) करीब 1:58 बजे एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. जयपुर (Jaipur) निवासी रत्न व्यापारी राजकुमार सोनी (60) ज्वेलरी देखते समय अचानक कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) का शिकार हो गए. काउंटर पर बैठे व्यवसायिक बातचीत के दौरान उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई, वे आगे की ओर झुके और बेहोश होकर फर्श पर गिर पड़े. घबराए कर्मचारी और ग्राहक तुरंत उन्हें सीधा लिटाने दौड़े. पूरी अफरा-तफरी CCTV कैमरे में कैद हो गई—एक सामान्य लेनदेन के बीच उनकी जिंदगी पलभर में खतरे में पड़ गई. यह भी पढ़ें: कार से उतरकर अचानक गिर पड़े व्यापारी… दोस्त ने तुरंत CPR देकर बचाई जान; Video
CPR से बची जान: 2.5 मिनट की जीवनरक्षक कोशिश
दुकान मालिक विमल कुमार जैन के बेटे वरुण जैन (37) ने बिना समय गंवाए मोर्चा संभाला. औपचारिक CPR प्रशिक्षण न होने के बावजूद, सामुदायिक कार्यक्रमों से मिली जानकारी के आधार पर वरुण ने राजकुमार को फर्श पर सही स्थिति में लिटाया, लगातार 2.5 मिनट तक छाती पर दबाव (चेस्ट कंप्रेशन) दिए और एक आपात इंजेक्शन भी लगाया. उनकी मेहनत रंग लाई—राजकुमार को होश आया और वे हांफते हुए सांस लेने लगे. शुक्रवार (12 दिसंबर) को सामने आया CCTV वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वरुण की सूझबूझ और संयम साफ नजर आता है.
कोटा के ज्वेलरी शॉप में कारोबारी को आया हार्ट अटैक
पीड़ित की आपबीती: सीने में दर्द से बेहोशी तक
राजकुमार, जो झोटवाड़ा (जयपुर) से महीने में एक-दो बार कोटा ज्वेलरी के सौदों के लिए आते हैं. उन्होंने होश में आने के बाद बताया कि सीने में दर्द हुआ और फिर सब कुछ अंधेरा हो गया. विमल जैन ने बताया कि बातचीत के दौरान किसी तरह की असहजता के संकेत पहले नजर नहीं आए थे. दुकान पर मिली त्वरित मेडिकल मदद के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जिससे एक संभावित त्रासदी टल गई.
अनकहा नायक: सामुदायिक ज्ञान ने दिखाई राह
वरुण ने अपनी जानकारी का श्रेय सामुदायिक कार्यशालाओं को दिया और कहा कि कार्डियक अरेस्ट के बाद के ‘गोल्डन मिनट्स’ में CPR की भूमिका बेहद अहम होती है. दुकान मालिक विमल जैन ने बेटे की तारीफ करते हुए कहा, ‘कर्मचारी घबरा गए थे, लेकिन वरुण ने कमान संभाली.’ यह वीडियो देशभर में CPR प्रशिक्षण की जरूरत की सशक्त याद दिलाता है.













QuickLY