मुंबई: नॉर्थ अमेरिका (North USA) में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप 2026 (FIFA World Cup 2026) के लिए प्लान में बड़ा बदलाव किया गया है. मंगलवार को जारी बयान में फीफा ने बताया है कि अगले वर्ल्ड कप में 4-4 टीमों के 12 ग्रुप होंगे. इससे पहले 3-3 टीमों के 16 ग्रुप बनाने का प्लान तय हुआ था. फीफा ने बयान में कहा कि नया फॉर्मेट यह सुनिश्चित करता है कि हर टीम को वर्ल्ड कप में कम से कम तीन मैच खेलने का अवसर मिले और यह मैच पर्याप्त ब्रेक के साथ हों.
बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप 2026 में पहली बार 48 टीमें नजर आएंगी. अब तक खेल जगत के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में 32 टीमें ही भाग लेती थीं, जो कि 8 ग्रुपों में बांटी जाती थी. हर ग्रुप में चार-चार टीमें होती थी और ग्रुप की टॉप-2 टीमें नॉक आउट स्टेज में आगे बढ़ती थीं. WPL 2023, UP Vs RCB Live Streaming: यूपी वारियर्स और आरसीबी के बीच आज होगी जंग, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच
अब ऐसा होगा फॉरमेट
फीफा ने अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में आयोजित होने वाले 2026 के वर्ल्ड कप के लिए शुरुआत में 3-3 टीमों के ग्रुप बनाने का निर्णय लिया था, जिनमें से हर ग्रुप से दो टीमों को नॉक आउट स्टेज में पहुंचना था. मंगलवार को रवांडा की राजधानी किगाली में हुई मीटिंग के बाद ये तय किया गया कि हर ग्रुप में 4-4 टीमें रखी जाएंगी. ऐसे में टॉप-2 टीमों के साथ ही बेस्ट-8 थर्ड प्लेस टीमें अंतिम-32 राउंड में पहुंचेगी, जहां से नॉक आउट स्टेज की शुरूआत होगी.
नए फॉरमेट के मुताबिक, अब फीफा वर्ल्ड कप में कुल 104 मैच खेले जाएंगे. सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंचने वाली टीमों के हिस्से 8-8 मैच आएंगे. फीफा वर्ल्ड कप में अब तक 64 मैच खेले जाते रहे थे. 1998 से ही 32 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेती रही थीं. 1998 से पहले फीफा वर्ल्ड कप में 24 टीमें भाग लिया करती थीं.